दिल्ली: कुछ दिनों से ऐसी बहुत सी खबरें सामने आ रही है । जहां किसी के आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल किया गया है। बैंक गांरटी, लोन, SIM परचेज व कई अन्य कार्यो में इसका दुरूपयोग हो रहा है।
हरियणा सीएम का सपना: 1000 जनसंख्या पर होगा एक डॉक्टर -best24news
आधार से ले रखी थी कार: पिछले माह एक खुलासा हुआ था कि किसी व्यक्ति् ने दूसरे के आधार एक कार ली हुई थी। जब वह कार को बेचने लगा तो उसके मोबाइल पर मैसेजे आने से वह चौक गया। जब वह रजिस्ट्रेशन ब्राच गया तो उसके होश उड गए। एक दो ही बल्कि चार कार उनके नाम पर ली हुई है। ऐसे ही कई जगह आधार कार्ड का दुरूपयोग किया जा रहा है।
Haryana: Digital Billing योजना ने कागजो मे तोडा दम…अभी ओर करना पडेगा इंतजार
ऐसे में हम सबके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि वह अपने आधार कार्ड को कैसे सुरक्षित रखें, ताकि कोई दूसरा व्यक्ति उनके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल ना कर सके।
Haryana: युवती को लगाई आग, 11 को है शादी, पडोसी युवक पर आरोप-Best24News
आज के समय में आधार कार्ड एक ऐसा जरूरी दस्तावेज हो गया है। जो हर व्यक्ति के लिए बहुत ही जरूरी है। तमाम जगहों पर आधार कार्ड को व्यक्ति की Identity के रुप में स्वीकार किया जाने लगा है। बैंकों में भी KYC दस्तावेज के तौर पर आधार कार्ड को मान्यता दी जा चुकी है।
Haryana: युवक युवती से अदालत में हाथापाई.. जानिए क्या था मामला
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा भारतीय नागरिकों के लिए आधार कार्ड जारी किया जाता है. ऐसे में आधार कार्ड के सुरक्षा फीचर्स के रूप में UIDAI इसे लॉक और अनलॉक करने की सुविधा भी देता है.
इस फीचर के तहत आधार कार्ड को गलत इस्तेमाल से बचाने के लिए कोई भी व्यक्ति अपने आधार कोर्ड को को लॉक कर सकता है और जब खुद इस्तेमाल करना हो, तो अनलॉक कर सकता है. आधार कार्ड खो जाने की स्थिति में यह फीचर बहुत काम आता है. ऐसी स्थिति में हम अपने आधार कार्ड को लॉक कर गलत जगह पर इस्तेमाल होने से बचा सकते हैं.
Aadhaar Card कैसे लॉक और अनलॉक करें
• UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट- https://uidai.gov.in/ पर जाएं.
• पहले My Aadhaar, फिर ‘Aadhaar Services’ और बाद में Lock/Unlock Biometrics ऑप्शन चुनें.
• यहां अपनी 12 अंकों की आधार संख्या या फिर 16 अंकों की वर्चुअल आईडी भरें.
• Captcha कोड भरें और फिर OTP भेजें पर क्लिक करें.
• इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे दी गई जगह पर भरें.
• बायोमेट्रिक डेटा को लॉक/अनलॉक करने का विकल्प चुनें.अब आपका बायोमेट्रिक डेटा लॉक हो जाएगा.
















