Wheat Rate Increase : गेहूं के भावों में आया भारी उछाल, जानिए मंडियो के ताजा भाव?

दिल्ली: हर किसान का सपना होता है उसकी फसल के अच्छे दाम मिले। लेकिन कई बार मजूबरी में उसे फसल को बिना स्टॉक किए बेचना पडता है। कई किसान अपनी फसलो का स्टॉक कर लेते है। ऐसे में जिन किसानो से गेंहू की स्टाफ किया हुआ है, उसके लिए ये खबर बहुत जरूरी है।Air India: 98 लाख कमाने वाले की एक हरकत ने बना दिया कंगाल…जानिए पूरी कहानी
गेहूं के भावों में उछाल: गेहूं की वैश्विक बाजार में मांग के कारण इसके भावों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। एक बार फिर गेहूं के भावों में उछाल देखने को मिला है। गेहूं के भावों में बढ़ोतरी से अब गेहूं के बाजार भाव 3000 रुपए प्रति क्विंटल हो गए हैं।
बाजार एक्सपर्ट्सों का कहना है कि जिसके पास अभी भी गेहूं का स्टॉक मौजूद है। वहीं गेहूं के भावों में तेजी से आटे का भाव भी बढ़ गया है। बताया जा रहा है कि गेहूं के साथ ही अन्य चीजों के भावों में बढ़ोतरी देखी जा सकती है। इससे देश में मंहगाई बढ़ सकती है जिसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ेगा।
Geyser Bucket: कमाल की बाल्टी, गिजर की बोल्टी बंद, कीमत महज इतनी
आटा हुआ महंगा
गेहूं का भाव 3 हजार के स्तर को पार कर रहा है। इससे अब आटे का भाव भी बढ़ गया है। अब गेहूं के आटा मार्केट में 40 रुपए किलोग्राम के भाव से बिक रहा है। आटा महंगा होने से इसका सीधा असर आटे से बनने वाली खाने की चीजों पर भी दिखाई दे सकता है।
आटे से बनने वाले बिस्कुट, ब्रेड, टोस्ट आदि महंगे हो सकते हैं। इसके अलावा अन्य वस्तुओं पर भी महंगाई का असर देखा जा सकता है। बता दें कि इससे पहले रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद से ही गेहूं के भावों में तेजी का दौर जारी है। बाजार जानकारों का कहना है कि अभी गेहूं के भावों में तेजी का दौर बना रहेगा जब तक कि नई फसल बाजार में नहीं आ जाती है।Air India: 98 लाख कमाने वाले की एक हरकत ने बना दिया कंगाल…जानिए पूरी कहानी
अभी गेहूं की नई फसल बाजार में आने में करीब 2-3 महीने का समय बाकी है। गेहूं की नई फसल आने पर इसके भावों में कमी आने की उम्मीद की जा सकती है। बता दें कि रबी की फसल गेहूं की बुवाई अक्टूबर में शुरू होती है और मार्च-अप्रैल तक इसकी कटाई की जाती है।
जानिए मंडियो मे गेंहू के भाव
मध्यप्रदेश के उज्जैन की बड़नगर मंडी में गेहूं का भाव 3067 रुपए प्रति क्विंटल रहा।
महाराष्ट्र की औरंगाबाद जिले की पैठण मंडी में गेहूं का भाव 3160 रुपए प्रति क्विंटल रहा।
महाराष्ट्र के नासिक की मालेगांव मंडी में गेहूं का भाव 3252 रुपए प्रति क्विंटल रहा।
देश की अन्य प्रमुख मंडियों में गेहूं का भाव
गेहूं के भाव अलग-अलग मंडियों में अलग-अलग होते हैं। इनमें प्रतिदिन उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहती है। हम यहां आपको देश की प्रमुख मंडियों के भावों की जानकारी दे रहे हैं। बता दे कि गेहूं की किस्म और इसकी क्वालिटी के अनुसार गेहूं के भाव तय किए जाते हैं। देश की प्रमुख मंडियों में गेहूं के भाव इस प्रकार से रहे।
मध्यप्रदेश की मंडियों में गेहूं का भाव
रतलाम मंडी में गेहूं का भाव 2892 रुपए प्रति क्विंटल रहा।
उज्जैन की बड़नगर मंडी में गेहूं का भाव 3067 रुपए प्रति क्विंटल रहा।
शाजापुर मंडी में गेहूं का भाव 2860 रुपए प्रति क्विंटल रहा।
महाराष्ट्र की मंडियों में गेहूं का भाव
औरंगाबाद जिले की पाटन मंडी में गेहूं का भाव 3160 रुपए प्रति क्विंटल रहा।
वाशिम की करंजा मंडी में गेहूं का भाव 2850 रुपए प्रति क्विंटल रहा।
नासिक की मालेगांव मंडी में गेहूं का भाव 3252 रुपए प्रति क्विंटल रहा।
राजस्थान की मंडियों में गेहूं का ताजा भाव
सवाई माधोपुर मंडी में गेहूं का भाव 2535 रुपए प्रति क्विंटल रहा।
चित्तौड़गढ़ की फतेहनगर मंडी में गेहूं का भाव 2756 रुपए प्रति क्विंटल रहा।
चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा मंडी में गेहूं का भाव 2769 रुपए प्रति क्विंटल रहा।
गुजरात की राजकोट मंडी में गेहूं का भाव 2810 रुपए प्रति क्विंटल रहा।
Geyser Bucket: कमाल की बाल्टी, गिजर की बोल्टी बंद, कीमत महज इतनी
इस बार गेहूं का कितना उत्पादन होने की है उम्मीद
इस बार देश में गेहूं की बुवाई पिछले साल के मुकाबले 15 प्रतिशत ज्यादा हुई है। इससे गेहूं का रकबा बढ़ गया है। मौसम की स्थितियां अनुकूल रही तो अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार गेहूं की बंपर पैदावार हो सकती है।
इससे बाजार में नया गेहूं आते ही बाजार में इसकी कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है। बताया जा रहा है कि इस बार राजस्थान, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश में गेहूं की बुवाई सबसे ज्यादा हुई है।