घट जाएगी Rajasthan-MP की दूरी, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, दोहरी रेल लाइन का भी लोकार्पण करेंगे मोदी

PM MODI

दिल्ली: भाजपा सरकार देश में रेलवे लाईनो के जाल​ बिछा रही है। पश्चिम मध्य रेलवे की दोहरी रेललाइन बिछाने जा रही है। पीएम मोदी आज इस रेलवे लाईन का लोकापर्ण करेंगें।Rewari: नूंह हिंसा के बाद असामाजिक तत्वों ने Dharuhera शनि मंदिर में तोडी टाईलें

पीएम मोदी आज एमपी में: पीएम नरेन्द्र मोदी शनिवार को, 12 अगस्त को एमपी आ रहे हैं। प्रदेश के सागर में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पीएम मोदी सागर में संत रविदास के स्मारक का भूमि पूजन करेंगे। इसके बाद वे धाना जाएंगे जहां उनका सार्वजनिक कार्यक्रम होगा।

2475 करोड से बिछाई जाएगी रेलवे लाईन

पीएम मोदी इस मौके पर कई परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे। इसी दिन 2475 करोड़ रुपए की इस रेल लाइन का भी लोकार्पण करेंगें। इस रेलवे लाईन से दो राज्यों के लोगों का सफर आसान होगा।दो परियोजनाओं के अंतर्गत इन सड़कों की लंबाई लगभग 96 किमी होगी।रेवाड़ी में राव इंंद्रजीत सिंह फहराएंगे ध्वज, जानिए बावल व कोसली में कौन

 

सड़कों का करेंगे शिलान्यास
पीएम नरेन्द्र मोदी शनिवार को ग्राम ढाना स्थित जनसभा में भारतमाला परियोजना तहत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की दो परियोजनाओं के अंतर्गत 1582.28 करोड़ रू. की लागत से बनने वाली सड़कों का शिलान्यास करेंगें।

 

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा: प्रथम परियोजना की सड़क टू-लेन होगी। ये मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से होकर गुजर रही है और राज्य की राजधानी भोपाल को जिले अशोक नगर और चंदेरी के साथ-साथ झांसी को जोड़ेगी। यह परियोजना अशोक स्तम्भ, और बौद्ध स्तूपों तक पहुंच को आसान बनाएगी. इससे रायसेन जिले के सांची में भी पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।Gurugram Violence: गुरुग्राम में घर से बाहर खड़ी कार में लगाई आग

इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Mangubhai Patel), मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan), केन्द्र-राज्य सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।