Delhi: पीएम मोदी दिल्ली में करेंगे आज दो उद्घाटन, ये रूट रहेगा बंद

PM MODI

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (आइआइसीईसी) यशोभूमि (Yashobhoomi Inauguration), द्वारका सेक्टर 25 में एक नए मेट्रो स्टेशन तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन करेंगे।

सावधान! इस रूट से बचे

द्वारका से गुरूग्राम आने वाले लोग धूलसिरस रोड से बामनोली गांव की ओर जा सकते हैं।
द्वारका और पश्चिमी दिल्ली के लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए पालम फ्लाइओवर का इस्तेमाल कर सकते हैं।हरियाणा के सिरसा में लगाई धारा 144, जानिए क्या है वजह

एनएच-आठ से नजफगढ़ मार्ग प्रभावित रहेगा। बिजवासन नजफगढ़ रोड पर जाने से बचें।
एनएच 48 पर धूलसिरस चौक से बाएं मुड़ें। -द्वारका सेक्टर-23 की ओर और रोड नंबर 224 का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आप रविवार को दिल्ली जा रहे है तो दिल्ली पुलिस की एवाईजरी जरूर जान ले। अन्यथा जाम मेंं आप फंस सकते है।


मोदी करेंगे आज इनका उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (आइआइसीईसी) यशोभूमि (Yashobhoomi Inauguration), द्वारका सेक्टर 25 में एक नए मेट्रो स्टेशन तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन करेंगे।Rewari: बुजुर्ग महिला को ईनाम दिलाने का झांसा देकर सोने के कडे व चूडियां ठगी

ये मार्ग रहेगा बंद
एनएच-48 से निर्मल धाम नाला (अर्बन एक्सटेंशन रोड -II)तक का मार्ग पूरे दिन प्रभावित रहेगा। यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि उक्त मार्ग की तरफ आने वाले वाहन चालक वैकल्पिक मार्ग अपनाएं।

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan