सावधान! Face Book चला रहे इतने लोगो को उठा ले गई Police …

cyber crime 11zon

दिल्ली: फैसबुक चलाना कोई गुनाह नहीं है। लेकिन बिना जांचे व अननॉन नबंरो को फोलो व लाईक करना आपको महंगा पड सकता है। जी हां यही बात है कि जयपुर में 40 से ​अधिक युवाओ को पुलिस ने फेसबुक चलाते हुए उठा लिया है। एक दो नही जब पुलिस ने 40 से अधिक लोगो को उठाया तो अफरा तफरी मच गई।

Haryana News: गडकरी ने किया ऐलान: इस हाईवे पर दोडेगे इलेक्ट्रिक वाहन, देखिए फोटोजजानिए क्या था मामला: राजस्थान पुलिस ने जो चालीस से ज्यादा लोग अरेस्ट किए हैं वे गैंगस्टर रितिक बाॅक्सर और अन्य बदमाशों के फाॅलोअर हैं। यानि उनके वीडियो, मैसेज, कमेंट्स सभी को लाइक, शेयर और फाॅलो करते हैं।

 

इस पूरे मामले को लेकर जयपुर पुलिस के अफसरों का कहना है कि पिछले दिनों पुलिस मुख्यालय से निर्देश जारी किए गए थे। निर्देश थे कि युवाओं पर नजर रखें, खासतौर पर उन युवाओं पर जो सोशल मीडिया पर बदमाशोें, गैंगस्टर्स और अन्य अपराधियों को फाॅलो करते हैं। उनके फोटोज और वीडियो लाइक करते हैं।

Hero ने लॉन्च की Meastro Xoom, कीमत महज इतनी, कार जैसे है फिचर्स
जारी रहेगा अभियान: आजकल दिल्ली, हरियाणा राजस्थान सिहत कई राज्योंं मे इस तरह से पुलिस की ओर से अभियान चलाया गया है। कुछ दिन पहले हरियाणा में ऐसे कुछ फोलोवर को हिरासत मे लेकर चेतावनी दी गई थी।

वही दिल्ली में भी पहले ऐसा किया जा चुका है। अब जयपुर में गैंगस्टर रितिक बाॅक्सर और अन्य बदमाशों के फाॅलोअर को हिरासत मे लिया है। पुलिस की ओर आजकल सभी राज्यो में ये अभियान चलाया हुआ है।