BREAKING NEWSDELHINATIONAL

PM Modi: 10 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे PM Modi, अजमेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला वंदे भारत को को चंडीगढ़ तक बढ़ाया

अजमेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला वंदे भारत को को चंडीगढ़ तक बढ़ाया

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Modiमंगलवार को अहमदाबाद में डीएफसी  (DFC) के ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर का दौरा करेंगे और 85,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

Diseases: रहना है बीमारी से दूर तो घर में लगाएं ये पौधे ?

पीएमओ के मुताबिक प्रधानमंत्री रेलवे कार्यशालाओं, लोको शेड, पिट लाइनों/कोचिंग डिपो की आधारशिला रखेंगे। फलटण- बारामती नई लाइन, इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम उन्नयन कार्य और पूर्वी डीएफसी के न्यू खुर्जा से साहनेवाल (401 मार्ग किमी) खंड और पश्चिमी डीएफसी के न्यू मकरपुरा से न्यू घोलवड खंड (244 मार्ग किमी) के बीच समर्पित माल गलियारे के दो नए खंड व अहमदाबाद में वेस्टर्न डीएफसी का ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर (ओसीसी) राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

TRAIN

Bhojpuri Song
Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का ‘ए बलमजी मुआ देब का’ यूट्यूब पर ट्रेंड, जल्दी देखे

 

10 नई वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी PM Modi
पीएम मोदी अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल, सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम, मैसूरु-डॉ एमजीआर सेंट्रल (चेन्नई), पटना-लखनऊ, न्यू जलपाईगुड़ी-पटना, पुरी-विशाखापत्तनम, लखनऊ-देहरादून, कलबुर्गी-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बंगलूरू, रांची-वाराणसी, खजुराहो-दिल्ली (निजामुद्दीन) के बीच दस नई वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

BitCoin पहली बार $71000 के पार, जानिए आगे का रूझान ?

वह चार वंदे भारत ट्रेनों के विस्तार को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें अहमदाबाद-जामनगर वंदे भारत को द्वारका तक बढ़ाया जा रहा है। अजमेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला वंदे भारत को चंडीगढ़ तक बढ़ाया जा रहा है।

Sapna Choudhary
Sapna Choudhary: सपना चौधरी ने यूट्यूब पर फिर से ट्रेंड किया ‘हुस्न हरियाणा का’, देखें सपना चौधरी का धमाकेदार परफॉर्मेंस

 

PM Modi: सुहाने सफर की शुरूआत: सिर्फ 23 मिनट में दिल्ली से गुरुग्राम का सफर, Video

वहीं, गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत को प्रयागराज और तिरुवनंतपुरम-कासरगोड वंदे भारत को मंगलूरू तक बढ़ाया जा रहा है।

इसके अलावा मोदी आसनसोल और हटिया तथा तिरूपति और कोल्लम स्टेशनों के बीच दो नई ट्रेनों की शुरुआत करेंगे। मोदी विभिन्न स्थानों न्यू खुर्जा जंक्शन, साहनेवाल, न्यू रेवाड़ी, न्यू किशनगढ़, न्यू घोलवड और न्यू मकरपुरा से डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर मालगाड़ियों को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

Recharge Plans
Recharge Plans: SIM कार्ड यूज करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी! नई साल पर होंगे रिचार्ज प्लान सस्ते, जानें पूरी खबर

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button