PM Modi Oath Ceremony 2024: देश के प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के रविवार को तीसरी बार शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Daoupadi Murmu) ने उन्हें पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई।
आइए आपको बताते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी के साथ-साथ किन-किन नेताओं ने मंत्रीपद की शपथ ली है।
इस बार देश में NDA की गठबंधन वाली सरकार बनी है, जिसमें बीजेपी और कई अन्य सहयोगी दलों के नेताओं को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई।
पीएम के साथ इन मंत्रियों ने ली शपथ l List of Ministers who take Oath)
पीएम नरेंद्र मोदी- बीजेपी सांसद, वाराणसी, उत्तर प्रदेश
राजनाथ सिंह- बीजेपी सांसद, लखनऊ, उत्तर प्रदेश
अमित शाह- बीजेपी सांसद, गांधी नगर, गुजरात
नितिन गडकरी- बीजेपी सांसद, नागपुर, महाराष्ट्र
जेपी नड्डा- बीजेपी अध्यक्ष
शिवराज सिंह चौहान- बीजेपी सांसद, विदिशा, मध्यप्रदेश
निर्मला सीतारमण- (राज्यसभा)
डॉ. एस जयशंकर- (राज्यसभा)
मनोहर लाल खट्टर- बीजेपी सांसद, करनाल सीट, हरियाणा
एच.डी. कुमारस्वामी- जेडीएस सांसद, मंड्या सीट, कर्नाटक
पीयूष गोयल- बीजेपी सांसद, नॉर्थ मुंबई सीट, महाराष्ट्र
धर्मेंद्र प्रधान- बीजेपी सांसद, संबलपुर सीट, ओडिशा
जीतनराम मांझी- हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सांसद, गया सीट, बिहार
राजीव रंजन सिंह- जेडीयू सांसद, मुंगेर सीट, बिहार
सर्वानंद सोनोवाल- बीजेपी सांसद, डिब्रूगढ़, असम
डॉ. वीरेंद्र कुमार- बीजेपी सांसद, टीकमगढ़ सीट, मध्य प्रदेश
राममोहन नायडू- टीडीपी सांसद, श्रीकाकुलम सीट, आंध्रप्रदेश
प्रह्लाद जोशी- बीजेपी सांसद, धारवाड़ सीट, कर्नाटक
राव इंद्रजीत, सासंद गुरूग्राम लोकसभा हरियाणा
list to be update