Namo Bharat Train: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया जा रहा है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने दिल्ली से गुरुग्राम होते हुए राजस्थान के नीमराना तक नई नमो भारत ट्रेन (पूर्व में RRTS) चलाने की योजना तैयार की है। इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत करीब 35,743 करोड़ रुपये खर्च होगेंNamo Bharat Train
जानिए क्या रहेगा रूट: इससे पहले तो रूट पास किया गया था अब उसे तक बदलाव करते हुए एक नया रूट फाइनल किया है। अब नमो भारत ट्रेन दिल्ली के सराय रोहिल्ला स्टेशन से शुरू होकर INA, मुनिरका और एरो सिटी होते हुए हाईवे से गुरुग्राम के साइबर सिटी, इफको चौक, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला, मानेसर, पचगांव, बिलासपुर चौक से होते हुए रेवाड़ी, धारूहेड़ा, बावल और राजस्थान के नीमराना पहुंचेगी।
बता दें विभाग की ओर से प्रोजेक्ट की नई डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) बनाकर हरियाणा सरकार को मंजूरी के लिए भेज दी गई है। यह ट्रेन दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के बीच औद्योगिक और रिहायशी इलाकों को जोड़ने का काम करेगी। इससे न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि औद्योगिक गतिविधियों को भी फायदा होगा।
यातायात में मिलेगी नई रफ्तार : इस प्रोजेक्ट ने केवल लोगो को फायदा होगा वहींं दिल्ली-NCR में लोगों को एक और तेज रफ्तार पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सहारा मिल सकेगा। इससे खासतौर पर वो लोग लाभान्वित होंगे जो रोज़ गुरुग्राम, धारूहेड़ा, रेवाड़ी और नीमराना जैसे औद्योगिक इलाकों में आवागमन करते रहते है।
ये बनेगें अंडरग्राउड स्टेशन: यू तो इस इस रूट पर कुल 17 स्टेशन बनाए जाएंगे, जिनमें से 8 स्टेशन अंडरग्राउंड (भूमिगत) होंगे। गुरुग्राम के साइबर सिटी, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला और मानेसर में भूमिगत स्टेशन प्रस्तावित हैं। जबकि इसके अलावा दिल्ली में INA, मुनिरका और एरो सिटी में भी स्टेशन भूमिगत होंगे। बाकी स्टेशन एलिवेटेड यानी ऊंचाई पर बनाए जाएगा ताकि यातायात प्रभावित नही हो।

















