Murder in Delhi: एनसीआर मे बदमाशो का कहर नहीं थम रहा है। जहां रात को रोहतक में शादी में आए एक फाईंनेंसर को गोलियों से भून डाला वही शनिवार के सुबह बाइक सवार बदमाशों ने स्कूटी सवार कारोबारी की गोलियां मारकर हत्या कर दी।Murder in Delhi
बता दे कि दिल्ली के थाना फर्श बाजार इलाके में शनिवार सुबह बदमाशों ने कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। मामले की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन जब तक वह मर चुका था। मृतक की पहचान सुनील जैन (52) के रूप में हुई है।Murder in Delhi
पुलिस ने बताया कारोबारी सुबह की सैर करके वापस स्कूटी से घर लौट रहा था। मोटरसाइकिल पर आए दो बदमाशों ने उन्हें गोली मारी है। जिससे उसकी मौक पर मौत हो गई। बताया जा रहा है बदमाशों ने 8 से 10 राउंड फायर किए थें जिससे चलते वह वहीं ढेर हो गया।Murder in Delhi
डीसीपी शाहदरा, प्रशांत गौतम के मुताबिक, क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया है। आगे की जांच जारी है।Murder in Delhi