मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

World News: राजस्थान के भिवाड़ी से शादीशुदा अंजू पहुंच गई पाकिस्तान, Facebook पर हुआ था प्यार

On: July 24, 2023 8:57 AM
Follow Us:

दिल्ली: पाकिस्तान से इंडिया आई सीमा हैदर का मामला अभी शांत ही नहीं हुआ था कि ऐसा ही एक मामला अलवर के भिवाड़ी में सामने आया है। सबसे अहम बात यह है ये भी सीमा हैदर की तरह से शादी शुदा है। पति को नही पता की वह कहां है। पति को कॉल कर उसने बताया कि वह लाहौर में अपनी सहेली के पास आ गई है और तीन चार दिन बाद वापस आ जायेगी। जबकि हकीकत कुछ ओर ही है।DC ने रेवाड़ी में लगाई धारा 144, जानिए क्या है वजह

16 साल पहले हुई थी शादी

अंजू के पति अरविंद ने बताया कि वह मूल रूप से गांव खरपुरा, थाना रसड़ा जिला बलिया यूपी का रहने वाला है और पत्नी ग्वालियर एमपी की रहने वाली है। दोनों की शादी 2007 में हुई थी। अरविंद मूलतः क्रिस्चिन है और उनकी पत्नी अंजू हिंदू है, अंजू ने शादी के बाद अपना धर्म परिवर्तन कर लिया था। वह कई सालो से पत्नी के साथ भिवाड़ी  (Tera society – Bhiwadi- Alwar ) में रह रहे है।

ANJU

अंजू की की बेटी ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि उनकी मां कहां है। पिता के साथ हम रह रहे हैं। बच्चो का कहना है उनकी मम्मी चार-पांच दिन से कहीं बाहर गई हुई है, उसे नहीं पता कि उसकी मम्मी कहां पर है। पापा बोल रहे हैं कि दो-चार दिन में मम्मी वापस घर पर आ जाएंगी अपनी सहेली से मिलने के लिए कहीं पर गई हुई है।

यह भी पढ़ें  Dharuhera: महाराणा प्रताप गेट का किया भूमि पूजन
जयपुर जाने का नाम लेकर पहुंची पाकिस्तान

अंजू के पति अरविंद ने बताया कि उसकी पत्नी गुरुवार को घर से जयपुर जाने की कह कर गई थी और जब वह शाम नहीं आया तो सोशल मीडिया से पता चला कि वह तो पाकिस्तान पहुंच गई है।

अरविंद ने अंजू को काफी बार फोन भी लगाया, लेकिन अंजू का फोन बंद आ रहा था। दो दिन पहले जब अंजू का सोशल मीडिया पर कॉल आया तो अंजू ने अरविंद से कहा कि यहां बात नहीं हो पाएगी सिर्फ सोशल मीडिया पर कॉल होगा।

दो साल से चल रही थी प्रकिया

नसरुल्ला ने कहा कि वीजा की प्रक्रिया पूरी करने में उन्हें दो साल लग गए। पहले अंजू पहले पाकिस्तान में अपने परिवार से मिलेंगी। अंजू की पाकिस्तान यात्रा का उनका परिवार पूरे दिल से समर्थन कर रहा है। अब दोबारा पाकिस्तान आएगी तक वे शादी करेंगे। फिलहाल कुछ दिन रहकर वापिस इंडिया आ जाएंगी।

 

INDU 4

प्यार में धर्म कोई कारण नहीं है: अंजू

नसरुल्लाह कहते हैं कि उनकी कहानी में धर्म कोई कारण नहीं है। उन्होंने बताया कि अंजू इस्लाम अपनाती है या नहीं, यह उसका अकेली का निर्णय होगा और वह उस निर्णय का सम्मान करेगा।रेवाड़ी में तीन दिन रहेंगे सीएम, इन गांवों में करेंगे जनसंवाद

यह भी पढ़ें  National News: अंजू को भारत आने को लेकर बडा झटका, आई बडी अपडेट, जानिए अब वह कब आएगी भारत
सोशल मीडिया पर वायरल हुई बाते

अंजू द्वारा सोशल मीडिया पर भी एक पोस्ट जारी की गई है। जिसमें उसके द्वारा पाकिस्तानी प्रेमी नसरूल्लाह से मिलने खैबर पख्तूनख्वा पहुंचने की बात सामने आ रही है। फेसबुक से होना बताया जा रहा है। नसरूल्लाह को शिक्षक बताया जा रहा है। दोनो का कई सालों प्यार चल रहा था। प्यार के चलते ही उसने यह फैसल लिया है।

भिवाड़ी में मची अफरा तफरी: जैसे ही भिवाड़ी पुलिस को रविवार देर शाम तो भिवाड़ी पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया और देर शाम को ही भिवाड़ी पुलिस और सीआईडी अधिकारी मौके पर पहुंच गए और अंजू के पति व परिवार वालों से इस संबंध में पूरी जानकारी ली गई। पति भी चकित​ है उसकी पत्नी ने उसे चकमा देकर पाकिस्तान पहुंच गई।

पाकिस्तानी मीडिया में चर्चे

नसरुल्लाह के कुछ रिश्तेदारों के अनुसार अंजू भारत में एक विवाहित महिला है, वह एक स्वतंत्र जीवन जीना चाह रही थी और अपने देश में नौकरी करती थी। उन्होंने दावा किया कि वह शादी के मकसद से पाकिस्तान नहीं आई हैं, बल्कि उनकी रुचि केवल दर्शनीय स्थानों की यात्रा करने में है।

यह भी पढ़ें  शतरंज की बिसात पर 30 साल बाद फिर आमने-सामने होगी दो विश्व विजेता दिग्गजों की ऐतिहासिक टक्कर 

नसरुल्लाह ने बताया कि अंजू की अगली पाकिस्तान यात्रा पर शादी करेंगे। अगले दो से तीन दिनों में अंजू और मैं औपचारिक रूप से सगाई कर लेंगे और फिर दस से बारह दिनों के बाद वह भारत वापस चली जाएगी और फिर दोबारा से पाकिस्तान आएंगी तथा शादी के लिए आएगी।REWARI: प्रॉपर्टी आईडी की खामियां ठीक करवाने का सुनहरा मौका

तेजी से बढ रहे प्यार के सि​लसिले
दो देशों में प्यार के सिलसिले तेजी से बढते ही जा रही है। पाकिस्तान से इंडिया आई सीमा हैदर का मामला अभी शांत ही नहीं हुआ था कि ऐसा ही एक मामला अलवर के भिवाड़ी में सामने आया है। हालांकि इसका भी किसी को पता नही था कि जब पाकिस्तान के खबरे चली तब जाकर इसका खुलासा हुआ है।

क्या कहते है एसपी
मामले पर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि उनके पास रविवार को ही इस तरह का मामला जानकारी में आया है। इस पूरे मामले में गहनता से जांच की जा रही है। अभी महिला के पति या अन्य किसी की तरफ से पुलिस को कोई FIR या लिखित में शिकायत नहीं दी गई है।

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now