Post office: आजकल बैंक जमा पूजी पर ब्याज रेट हर दिन घटाते जा रहे है। ऐसे मे लोग बैंको मे कम ब्याज रेट होने के चलते सेविंग करने से मुहं मोड रहे है। लेकिन पोस्ट ऑफिस (Post office) कई तरह के सेविंग स्कीम (savings scheme) ऑफर दे रहा है। इसके तहत सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न (guaranteed return) दिया जाता है।Haryana के इस शहर में बनेगा Mini airport, 234 एकड़ भूमि खरीदेगी हरियाणा सरकार
अगर आप भी सेवानिवृत के बाद अच्छी इनकम के लिए सुरक्षित योजना की तलाश में हैं, तो पोस्ट ऑफिस (Post office) की पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम (public provident fund scheme) आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है।
जानिए क्या है स्कीम: क्योंकि इसमें 7.1% की सालाना ब्याज दर ऑफर किया जाता है। साथ ही आपको 15 साल की मैच्योरिटी पर जबरदस्त रिटर्न भी मिलता है। बैंको की एफडी करने की बजाय यह योजना ज्यादा सुरक्षित व फायदे मंद है।
जानिए पोस्ट ऑफिस PPF के लाभ
Post office की PPF स्कीम में हर साल कम से कम 500 और ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपए का इन्वेस्ट किया जा सकता है। 1 जनवरी, 2023 से PPF योजना पर मिलने वाला ब्याज भी बढ़कर 7.1% हो गया है।
हरियाणा में किसानो को किराये पर मिलेगें ड्रोन
टैक्ट पर भी मिलती हे छूट: सबसे अहम बात यह है पोस्ट ऑफिस (Post office) की इस योजना में 80C के तहत 1.5 लाख रुपए तक का टैक्स पर भी छूट मिलती है। यानि आम के आम गुठलियो के दाम!
ब्याज भी टैक्स फ्री: बैंक में अगर को फिक्स राशि करवाते है बैंक ओर से दस हजार ब्याज के बाद टैक्स लिया जाएगा। लेकि डाकधर में ब्याज से होने वाली कमाई भी टैक्स फ्री होती है। स्कीम में डिपॉजिट की रकम को एकमुश्त या इंस्टालमेंट में भी जमा किया जा सकता है।
जानिए कैसे होता है फायदा:
पोस्ट ऑफिस (Post office) PPF के तहत हर महीने आपने 5000 रुपए की रकम जमा की। यानी हर साल 60000 रुपए का इन्वेस्टमेंट किया। इस लिहाज से निवेशक ने 15 साल तक कुल 9 लाख रुपए की रकम जमा किए
इस पर सालाना 7.1% के ब्याज को जोड़ दें तो 15 साल की मैच्योरिटी पर इन्वेस्टमेंट राशि बढ़कर 16,27,284 रुपए हो जाएगी। यानी 15 साल की अवधि के दौरान ब्याज से 7,27,284 रुपए की कमाई हुई।