Haryana Namo Bharat train: जल्द ही दिल्ली से रेवाड़ी फराटे भरेगी ये ट्रेन, जानें सुविधाएं

NAMO BHARAT TRAIN

Haryana Namo Bharat train: हरियाणावासियों के लिए बडी राहत भी खबर है। राजधानी दिल्ली ओर साइबर सीटी ग्रुरूग्राम में के बीच परिवहन सुविधा को बेहतर बनाने के लिए नमो भारत ट्रेन और मेट्रो के बीच 5 नए इंटरचेंज स्टेशन बनाए जाएंगें।Haryana Namo Bharat train

रेवाड़ी से रोजाना गुरूग्राव दिल्ली बडी संख्या में सफर करते है। जल्द ही मैट्रो की कनेक्टवीटी की जाएगी परिवन सुविधा ओर बेहतर हो सके।

बता दे कि साइबर सिटी में ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो, नमो भारत ट्रेन और रैपिड मेट्रो के लिए इंटरचेंज स्टेशन होगा। राजीव चौक पर मेट्रो और ISBT के साथ एक्सचेंज स्टेशन बनेगा।Haryana Namo Bharat train

ताकि यहां से यात्री आसानी से ट्रेन और मेट्रो के बीच ट्रांसफर करके सफर कर सके। हीरो होंडा चौक और खेड़की दौला में मेट्रो और नमो भारत ट्रेन के इंटरचेंज स्टेशन बनाए जाएंगें। इसके साथ ही पचगांव और खेड़की दौला में बनाए जाने वाले स्टेशन मेट्रो से जुडे होंगे।

यहां बनेगे भूमिगत स्टेशन: बता दे कि दिल्ली-जयपुर हाइवे (NH-48) के साथ साइबर सिटी में दाएं हाथ से ट्रेन का रूट निर्धारित किया गया है। लोगो की सुविधा के लिए पांच जगह भूमिगत स्टेशन बनाए जांएगें।

  1. साइबर सिटी
  2. राजीव चौक
  3. हीरो होंडा चौक
  4. खेड़की दौला
  5. पंचगांव

बता दे इससे पहले राजीव चौक पर नए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) के तहत स्टेशन बनेगा, जो पहले सेक्टर-17 में प्रस्तावित था। इसको लेकर अब बदलाव किया गया ह।

बता दे कि नए कनेक्टिविटी सिस्टम से यात्री एक स्थन से दूसरे स्थान तक आसानी से पहुंच सकेंगे।

 

मिलेंगी ये सुविधाएं: बता दे कि नमो भारत रैपिड रेल में आपको एसी कोच के साथ बढ़िया सोफे मिलेंगे। इसके साथ ही ट्रेन में धुआं डिटेक्ट करने वाला सेंसर भी लगा होता हैै। टॉकबैक सिस्टम भी होगा, जिससे यात्री ड्राइवर से बात कर पाएंगे। ट्रेन में फोन चार्जिंग स्टेशन, सीसीटीवी कैमरा, एलईडी लाइटिंग और सेंट्रल कंट्रोल ऑटोमेटिक स्लाइडिंग डोर होंते है।