Government : केंद्र सरकार युवाओं को दे रही पक्की नौकरी, वायरल हो रहा मैसेज, जानें क्या है प्लान?

PM MODI

फर्जी मैसेज से रहे सावधान, शातिर गिरोह करते है ऐसे फर्जी मैसेज
PIB Fact Check: केंद्र सरकार (Central Government) ने देश में डिजिटल इंडिया मिशन (Digital India Mission) पर फोकस किया है। जिसके तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया जा सके। इसके अलावा सरकार की ओर से कई तरह की योजनाएं (Government Scheme) भी चलाई जा रही हैं।

Haryana Elections: हरियाणा में निकाय चुनाव की तैयारियां शुरु, भाजपा ने नियुक्त किए प्रभारी, देखे लिस्ट

जिसमें सरकार गरीबों और जरूरतमंदों की आर्थिक मदद करती है। हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि सरकार की ओर से 25000 रुपये प्रति माह और एक पक्की नौकरी मिल रही है। पढिए किनती है इसमे सच्चाई। कैसे मिल सकते इतने रूपए।

PM Kusum Yojana : किसानों के लिए खुशखबरी, सोलर पंप के लिए करना होगा सिर्फ 25 प्रतिशत भुगतान, जानिए कैसे आवेदन

twit

वायरल हो रहा मैसेज
डिजिटल इंडिया योजना के तहत सरकार की तरफ से कई ऐसी स्कीम चलाई जा रही हैं। जिसमें युवाओं को रोजगार देने पर फोकस किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे नौकरी वाले मैसेज का PIB ने फैक्ट चेक किया है।

PIB ने किया ट्वीट
PIB Fact Check ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है। PIB ने ट्वीट में लिखा है कि इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि सिर्फ 670 रुपये देने पर केंद्र सरकार की डिजिटल इंडिया योजना के तहत टॉवर लगवाए जा रहे हैं। इसके बदले ₹25,000/ माह और पक्की नौकरी भी मिलेगी.
प्रसव के दौरान धारूहेडा में नवजात की मौत, बाल बाल बची मां, गृ​ह मंत्री को भेजी शिकायत

 

दावे को बताया फर्जी:
PIB ने बताया कि यह दावा पूरी तरह से फर्जी है. डिजिटल इंडिया योजना के तहत कोई टॉवर नहीं लगवाए जा रहे है। आप इस तरह की धोखाधड़ी से सावधान रहें।

इस तरह के मैसेज से रहें सावधान:
पीआईबी ने फैक्ट चेक के बाद में इस मैसेज को पूरी तरह से फर्जी बताया है। पीआईबी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस तरह के मैसेज से सभी लोग सावधान रहें। पीआईबी ने लोगों से ऐसे मैसेज को आगे फॉरवर्ड नहीं करने को अपील की है। ऐसे मैसेज के बहकावे में आकर आप अपनी निजी जानकारी और पैसों को खतरे में डालते हैं।
प्रसव के दौरान धारूहेडा में नवजात की मौत, बाल बाल बची मां, गृ​ह मंत्री को भेजी शिकायत

जानें कैसे करा सकते हैं फैक्ट चेक?
अब 12वीं पास भी शुरू कर सकेंगे मेडिकल व्यवसाय, बी फार्मा डिग्री की जरूरत नहीं, जानिए नए नियम
अगर आपके पास में भी कोई इस तरह का मैसेज आता है तो आप उसकी सच्चाई के बारे में पता लगाने के लिए फैक्ट चेक करा सकते हैं। आप पीआईबी के जरिए फैक्ट चेक करा सकते हैं. इसके लिए आपको ऑफिशियल लिंक https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करना है. इसके अलावा आप वॉट्सऐप नंबर +918799711259 या ईमेलः [email protected] पर भी वीडियो भेज सकते हैं.