DELHINATIONAL

National Highway Toll: खुशखबरी, अब नेशनल हाईवे पर हटने वाले हैं ये सारे टोल, जानिए पूरी डिटेलस

Best24News, National Highway Toll : वाहन चालको के लिए खुशखबरी है। हाईवे पर अब कई टोल हटने वाले है। केंन्द्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी (Road Transport Minister Nitin Gadkari)ने लोक सभा में सरकार की इस योजना के बारे में जानकारी दी। जिसके मुताबिक हाईवे पर अब टोल प्लाजा की संख्या सीमित होगी । वहीं स्थानीय लोगों को अब टोल चुकाना नहीं पड़ेगा। सरकार की ये योजना अगले 3 महीने में अमल में आ जायेगी।

सस्ते हुए सरसों, मूंगफली, सोयाबीन तेल के रेट, फटाफट चेक कीजिए लेटेस्ट भाव..60 किलोमीटर मे रहेगा सिर्फ 1 टोल

Train
Railway News: अप्रैल तक 172 ट्रेनें होंगी रद्द, यहां पढे ट्रेनों के नाम

दरअसल, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रि नितिन गडकरी ने अब 60 किलोमीटर के दायरे में सिर्फ 1 ही टोल प्लाजा के होने की घोषणा की है। इसके अलावा बाकी सभी टोल प्लाजा हटा लिए जाएंगे और लोगों को एक बार ही इस रेंज में टोल देना होगा। यानि डबल टोल की मार से मुक्ति मिल सकेगी

रेवाडी में प्रॉपर्टी टैक्स भरना जंग जीतने से कम नहीं..जानिए ऐसा क्यों
 तीन महीने में हो जाएगा काम

Delhi Metro
Metro News: दिल्ली और हरियाणा के बीच बढेगी कनेक्टिविटी, कोरिडोर को मिली हरि झंडी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को लोकसभा में सरकार की कई अहम योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि, अब नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा की संख्या सीमित कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अभी कई ऐसी शिकायतें मिलती हैं जिसमें 10 किलोमीटर की रेंज में ही दूसरा टोल टैक्स देना पड़ता है, जो गलत है और अवैध है।
घर से निकलने से पहले जरूर जान ले..28 मार्च को हरियाणा में रहेगा चक्का जाम
अब लोगों को 60 किलोमीटर के दायरे में सिर्फ एक बार ही टोल देना होगा। यानी अब इतने किलोमीटर के दायरे में सिर्फ 1 टोल प्लाजा काम करेगा। बाकी सभी टोल प्लाजा हटाए जाएंगे। यह काम अगले 3 महीने के अंदर किया जाएगा।

Delhi Metro
राजस्व बढ़ाने के लिए Delhi Metro का नया विकल्प, ब्लू डार्ट कंपनी से हुआ समझोता

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button