EPFO: 7 करोड़ कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, EPFO ने बढ़ाई ब्याज दर

EPFO

 

EPFO : पीएफ में ब्याज दर तय करने के लिए फाइनेंस इंवेस्टमेंट एंड ऑडिट कमेटी की पहली बैठक हुई है। यह इस वित्तीय वर्ष में संचित धन का लेखा-जोखा देता है। इसके बाद, सीबीटी की बैठक होती है। सीबीटी के फैसले के बाद वित्त मंत्रालय की सहमति के बाद ब्याज दर लागू होती है।Weather Alert: हरियाणा समेत पंजाब, यूपी दिल्ली में फिर आएगी आफत की बारिश

बढेगी ब्याज: केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2022- 23 के लिए PF खाते में जमा पर ब्याज दर 0.05% बढ़ाकर 8.10% से 8.15% कर दी है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने मंगलवार को अपना कार्यालय आदेश जारी किया।

 

10 Year EPFO interest Rate 

साल ब्याज दर (% में)
1952-66 3-4.75%
1967-75 5-7%
1976-83 7.50-8.75%
1984-89 9.25-11.80%
1990-99 12%
2000-01 11%
2001-05 9.50%
2006-10 8.50-9.50%
2011-21 8.25-8.50%
2021-22 8.10%
2022-23 8.15%

 

वित्त वर्ष 2021- 22 के लिए सरकार ने पीएफ पर ब्याज दर घटाकर 8.10 फीसदी कर दी थी जो 43 साल में सबसे निचला स्तर था. बता दें कि देश के करीब 7  करोड़ कर्मचारी पीएफ के दायरे में आते हैं.

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan