NH 30 Accident : शादी समारोह में शामिल होने आए एक ही परिवार के 4 लोग नेशनल हाईवे 30 से अचालक लापता हो गए। अचानक गायब होने से परेशान में सनसनी मच गई। सोमवार को जब कार कुए से मिली तो सबके होश उड गए। कार कुएं में कैसे पहुची। पुलिस ने इसे हादसा मान कर जांच कर रही है।
Ayushman Bharat Yojana: लाभार्थी का सूची में नाम नहीं तो, यहां करे शिकायत
दो दिन बाद कुएं मे मिली कार: सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही थी। अब उनकी कार जंगलवार कालेज के पास एक कुँए में मिली है। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने काफी मशक्कत के बाद कार को कुँए से बाहर निकाला।
10 दिसंबर को हुए थे Missing :
पुलिस के अनुसार दो दिन पहले शनिवार 10 दिसंबर को कांकेर(KANKER) में एक विवाह समारोह में शामिल होकर वाहन क्रमांक od 24 c 1705 से लौट रहे कोंडागांव डीएनके कालोनी निवासी विश्वजीत अधिकारी,हजारीलाल ढाली व उनके दो अन्य रिश्तेदार जो ओडिसा उमरकोट के रहवासी बताए जा रहे है।
उनकी कार शनिवार की रात तकरीबन 10.30 बजे अचानक राष्ट्रीय राजमार्ग 30 जंगलवार कालेज कांकेर(KANKER) के पास से गायब हो गई थी। सूचना मिले के बाद पुलिस की टीम लगातार जांच पड़ताल कर रही थी।
Loot at Rewari: रोजाना लाखों रूपए की डिलिंग, फिर भी पैट्रोल पंपो पर गार्ड क्यो नहीं?
तलाशी और खोजबीन के बाद अब उनकी कार जंगलवार कालेज के पास एक कुँए में सोमवार को होने की सूचना मिली है। काफी मशक्कत के बाद कांकेर पुलिस की टीम वाहन को कुँए से बाहर निकाल पाई है।
कार की पिछली सीट पर सभी के शव मिले हैं। बताया जा रहा है कि विश्वजीत, हजारीलाल के साथ उनके रिश्तेदार सपन व रीता सरकार भी वाहन में शामिल थे। जिसमे से सपन सरकार उमरकोट में नायब तहसीलदार होना बता