RPSC Paper Leak:यूपी तर्ज पर सोमवार का राजस्थान में पहली बार बडी बुलजोडर कार्रवाई हुई है। सोमवार सुबह नकलचियों के नकल महल को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया है। जयपुर विकास प्राधिकरण ने यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश की तरह ही की है। चारो इस कार्यवाई की चर्चा है।Weather Alert: कोहरा बना जान लेवा, फ्लाइट व ट्रेने हो रही प्रभावित
ऐसे गिरोह समाज के लिए कल्ंक: लोगो को कहना ऐसे कोचिंग सैंटर समाज के लिए कलंक है तो कोचिंग की आड मे लाखो रूपए लेकर नकल करवाकर पढने वालो के सपने चकनाचूर कर देते है।
राजस्थान की वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा पेपर लीक आरोपी भूपेंद्र सारण और सुरेश ढाका की जयपुर स्थित कोचिंग अधिगम पर जेडीए का बुलडोजर चला दिया है। सोमवार को सुबह हुई इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
Haryana News: चुनावो से पहले 51 सौ रूपए पेंशन का वादा करेंगे पूरा: Dy CM दुष्यंत चौटाला
गौरतलब है कि अपराधियों पर बुलडोजर की कार्रवाई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहचान बन चुकी है। अब इस तरह की कार्रवाई का अनुसरण राजस्थान ने भी किया है। आमजन का कहना है अगर इसी तरह हर राज्य में कार्रवाई हो तो नकल गिरोह पर अंकुश लग सकता है।