मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

डिजीटल की आड में bob world में बडा स्कैंडल: जानिए कैसे खुला राज, RBI ने दिए अब ये आदेश

On: October 16, 2023 7:24 AM
Follow Us:

दिल्ली: बैंको में लेन देन को लेकर डिजीटल को बढावा दिया जा रहा है। । डिजीटल की आड बैंक ऑफ बड़ौदा ने bob world नाम से एक एप्लीकेशन बनवायी थी। कस्टमर खाते से संबंधित कार्य और इंटरनेट बैंकिंग इसी मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए करें। बैंक प्रबंधन ने देश में BOB की सभी शाखाओं के कर्मचारियों को ज्यादा से ज्यादा एप्लीकेशन डाउनलोड करवाने का टारगेट दिया।Navratri 2nd Day: दूसरे दिन करें मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, जानें विधि, मंत्र

टारगेट किया पूरा, लगाया चूना
जांच की बडा खुलासा हुआ है ऐप के चलते टारगेट को पूरा कर लिया लेकिन काफी गोलमाल हुआ है। कई दिनो से देश की बड़ी बैंक में शामिल बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of baroda ) के राष्ट्रीय स्तर पर हुए एक स्कैंडल का खुलासा हुआ। इसी के चलते आरबीआई ने बैक से कुद अलग से हिदायते दी है।

यह भी पढ़ें  Haryana News: हरियाणा वालों की किस्मत चमकी, सरकार की इस योजना से घर बैठे कमाएंगे लाखों रुपए

BOB 1

नए कस्टमर्स किए सस्पेड: जिसके बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंक ऑफ बड़ौदा की bob world मोबाइल एप्लीकेशन (bob world app news) को नए कस्टमर्स के लिए सस्पेंड कर दिया है, आरबीआई की इस कार्यवाही के बाद अब BOB इस एप्लीकेशन पर नए कस्टमर्स को रजिस्टर नहीं कर सकेगा।रेवाडी के बाद अब नोएडा में लगाई धारा 144, जानिए क्यों ?

जानिए कैसे की चोरी– बैंक कर्मी ने तो एजेंट के मोबाइल में एप्लीकेशन डाउनलोड करवा कर खुद का टारगेट पूरा कर लिया, लेकिन कुछ एजेंट ने ग्राहकों के खातों से एप्लीकेशन के जरिए रूपए चोरी करना शुरू कर दिया। जब लोगो के खाते साफ होने लगे तो बैंक की नींद टूटीरेवाडी के बाद अब नोएडा में लगाई धारा 144, जानिए क्यों ?

यह भी पढ़ें  UP Election 2022: 40 साल पुरानी लव स्टोरी का दर्द मुलायम के लिए बना सिरदर्द...

जिन उपभोक्ताओ के खाते में मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं थे। इस खातों में बैंक कर्मचारियों ने किसी एजेंट का मोबाइल नंबर डाल दिया और एजेंट के मोबाइल पर ही एप्लीकेशन डाउनलोड करवाकर किसी अन्य कस्टमर के खाते के ट्रांजेक्शन राइट्स एजेंट को दे दिए। काफी घोटाला होेने के बाद बैंक के ने ऐप पर रोक लगाई है।

RBI

बैंक सूत्रों और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बैंक ऑफ बड़ौदा की इंटरनल ऑडिट में एप्लीकेशन के जरिए हुई धोखाधड़ी से 362 ग्राहकों के खातों से 22 लाख रुपये की चोरी होने का खुलासा हुआ है। इसमें छह खाताधारक को 1.10 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। हांलाकि अभी जांच जारी है।

यह भी पढ़ें  चेन्नई में बारिश से मचा हाहाकार: अब तक 15 की मौत

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now