जी-20: बाइडेन की सुरक्षा में बड़ी चूक, काफिले की गाड़ी में ड्राइवर ने बैठा ली सवारी

MODI VADEN

दिल्ली: दिल्ली में आयोजित जी-20 सम्मेलन के कडी सुरक्षा की हुई है। इस सम्मेलन में दुनियाभर के ताकतवर देशों के दिग्गज नेता दिल्ली आए हुए है। उनके ठहरने का इंतजाम फाइवस्टार होटलों में किया गया है। सुरक्षा ऐसी कि परिंदा भी पर ना मार सके।ब्राजील को सौंपी अध्यक्षता: PM मोदी ने की G 20 सम्मेलन के समापन की घोषणा

सुरक्षा में हुई चूक: शनिवार सुबह ताज होटल में अमेरिका के प्रेसिडेंट के काफिले की एक कार अचानक घुस गई। जब कि इस होटल में यूएई के प्रेसिडेंट रुके हुए थे। ताज होटल में घुसने वाली कार में कई स्टिकर लगे हुए थे इसलिए सिक्योरिटी जांच कर रहे अफसरों ने तुरंत मैसेज फ्लैश किया।

सूत्रों के मुताबिक, शनिवार सुबह अर्टिगा गाड़ी के इस ड्राइवर को इसके रेगुलर कस्टमर ने होटल ताज मान सिंह जाने के लिए कॉल किया। इस गाड़ी को बाइडेन के काफिले के साथ चलना था लेकिन ड्राइवर अपने रेगुलर कस्टमर के फोन आने पर उसे लोधी एस्टेट से पिक करके ताज मान सिंह ले गया।

जहां तैनात सिक्योरिटी ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने ड्राइवर और उस सवारी को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद छोड़ दिया और काफिले से गाड़ी को हटवा दिया गया।

बाइडेन ने की अहम घोषाणाएं

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन तीन के दौरे पर भारत में रहे. बाइडेन अब दिल्ली से वियतनाम के लिए रवाना हो चुके हैं. बाइडेन 8 सितंबर की शाम को भारत आए थे. बाइडेन ने जी-20 में भाग लिया. कई अहम घोषणाएं की. बाइडेन आज सुबह महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने दिल्ली स्थित राजघाट भी गए थे.

कार के ड्राइवर ने पूछताछ में बताया कि उसे आईटीसी मौर्या जहां बाइडेन रुके हैं वहां 9:30 बजे पहुंचना था। लेकिन वहां जाने में समय था इसलिए सुबह 8 बजे अपने एक पुराने कस्टमर को लोधी स्टेट से लेकर होटल ताज पहुंच गया।

अमेरिकी राष्ट्रपति दुनिया में सबसे ज्यादा कड़ी सुरक्षा में रहते हैं। जिस देश में भी राष्ट्रपति का दौरा होता है वहां कम से कम तीन महीने पहले सीक्रेट सर्विस के एजेंट वहां पहुंच जाते हैं।