Bhediya: ‘भेड़िया’ से पहले इतनी फिल्में दे चुके हैं वरुण धवन, जानिए कब हुए फेल और कब हुए पास

Entertainment News, Best24News: वरुण धवन की फिल्म ‘भेड़िया’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। साल 2012 में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अपनी शुरुआत करने वाले वरुण धवन की ये 15वीं फिल्म है। इससे पहले वह मैं तेरा हीरो, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, बदलापुर, एबीसीडी जैसी फिल्मों में एनर्जेटिक लेकिन किरदार अदा कर चुके हैं।
FILM DHAWAN
हालांकि पहली बार है कि वह किसी फंतासी भूमिका को अदा कर रहे हैं। यह तो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आने के बाद ही पता चलेगा कि भेड़िया हिट होती है या फ्लॉप। उससे पहले जान लेते हैं कि आखिर वरुण धवन ने अब तक कितनी हिट दी हैं और उनकी कितनी फिल्में रही फ्लॉप।
स्टूडेंट ऑफ द ईयर
फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर
रिलीज डेट 19 अक्टूबर 2012 (डेब्यू फिल्म)
स्टार कास्ट वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया  भट्ट व अन्य
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 70 करोड़
हिट और फ्लॉप हिट
मैं तेरा हीरो
फिल्म मैं तेरा हीरो
रिलीज डेट 4 अप्रैल 2014
स्टार कास्ट वरुण धवन, अरुणोदय सिंह, इलियाना डिक्रूज और नरगिस फाखरी
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 50.60 करोड़
हिट और फ्लॉप सेमी हिट
'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया'
फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया
रिलीज डेट 11 जुलाई 2014
स्टार कास्ट वरुण धवन, आलिया भट्ट, सिद्धार्थ शुक्ला
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 76.81 करोड़
हिट और फ्लॉप हिट

फिल्म बदलापुर
फिल्म बदलापुर
रिलीज डेट 20 फरवरी 2015
स्टार कास्ट वरुण धवन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, हुमा कुरैशी, यामी  गौतम
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 50.07 करोड़
हिट और फ्लॉप हिट