Bajaj CT 125X Bike: बजाज ने भारत में सबसे किफायती ओर कम कीमत में 125cc बाइक CT125X लॉन्च कर दी है। बजाज CT125X के समार्ट फीचर्स और शानदार माइलेज के चलते होंडा व हीरो की बाइक फीकी पड गई है। लॉच होते ही एजेसियो में खरीददारो की भीड जुटने लगी है।
Bajaj CT125X के इंजन व फीचर्स: इंजन की बात करें इसमें सिंगल-सिलेंडर 125cc एयर-कूल्ड मोटर है, जिसका आउटपुट 10bhp और 11Nm हैै वहीं इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
आपको मिल रहा है।Haryana news: हर गांव में खुलेगी पैक्स शाखाएं, हर शाखा होगी कंप्यूटरीकृत: डॉ.बनवारीलाल
125cc का धांसू इंजन, जबरदस्त माइलेज के साथ इंजन भी पावरफुल तो हो गया न सोने पे सुहागा, अगर आप भी कम कीमत 125cc की बाइक देख रहे हो तो आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।
Bajaj CT125X का लुक और डिज़ाइन
न्यू लॉन्च बाइक (Bajaj CT125X) CT110X की तरह दिखती है। इसमें गोल हेडलाइट मिलती है। इसमें हैलोजन बल्ब के साथ एक गोल हेडलैंप देखने को मिल जाएगी. इसके आलावा एक छोटा काउल है जो एक एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप स्ट्रिप के साथ हेडलैम्प को कवर करता है।
इसके लुक में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है परन्तु थोड़ा चेंज होने से इसका लुक स्पोर्टी बाइक जैसा देखने को मिल रहा है।
इस बाइक की कीमत
टू-व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज ने भारत में सबसे किफायती 125cc बाइक CT125X लॉन्च कर दी है। इस बाइक की कीमत 71,354 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। वहीं कलर ऑप्शन की बात करें तो 3 रंगो में उपलब्ध है, जिसमें ग्रीन और ब्लैक, रेड और ब्लैक, साथ ही ब्लू एंड ब्लैक शामिल हैं।
सस्पैंशन सेटअप: Bajaj CT 125X के सस्पैंशन सेटअप में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में डुअल शॉक ऐब्जार्बर देखने को मिल जायेगा। इस नई बाइक में CBS (कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम) स्टैंडर्ड दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए 130 मिमी फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाता है, जो लोअर वैरिएंट में मिलता है।
हाई वैरिएंट में 240 मिमी डिस्क अप फ्रंट यूनिट मिल जाएगी। वहीं बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील पर 80/100-17 फ्रंट और 100/90-17 रियर ट्यूब लेस टायर दिए गए हैं।
बाइक के शानदार स्मार्ट फीचर्स
maxresdefault 2023 02 17T115736.378
फीचर की बात करें तो इस नई बाइक में काफी कुछ देखने को मिल जायेगा. इसमें एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक USB चार्जिंग पोर्ट और काउल पर एक एलईडी डीआरएल शामिल है. वहीं बाइक की सीट की ऊंचाई 810 mm और लंबाई 700mm है. इसके आलावा बाइक में रबर टैंक पैड, क्रैश गार्ड, फोर्क गैटर और एक बड़ी ग्रैब रेल जैसे फीचर्स देखने को मिल जायेंगे.
निक्की यादव हत्याकांड में बडा खुलासा, इस दिन हो चुकी थी दोनो की शादी
हीरो व होंडा को देगी टक्कर: बता दे कि Bajaj CT125X अपनी मजबूती और माइलेज के मार्केट के लिए जानी जाती है। इसमें इसका कोई मुकाबला नहीं कर सकता।
बजाज CT125X का मुकाबला हीरो सुपर स्प्लेंडर और होंडा शाइन से होगा। अगर आप 125cc में अधिक विकल्प चाहते हैं तो TVS रेडर, बजाज पल्सर 125 और पल्सर NS125 पर भी नजर डालें। इस गाड़ियों को टक्कर देने आ रही है