Khatu Shyam: बाबा खाटूश्याम का लक्खी मेला 22 से, इस दिन बंद रहेगे मंदिर के कपाट

khatu shyam

राजस्थान: Khatu Shyam | बाबा खाटूश्याम का लक्खी मेला 22 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। इसी के चलते मेले से पूर्व 21 फरवरी को बाबा का तिलक किया जाएगा। तिलक के चलते शाम 5 बजे तक मंदिर के कपाट बदं रहेगे तथा श्रद्धालुओं के लिए दर्शन बंद रहेंगेRewari IGU News: “पुरातात्विक एवं आधुनिक इतिहास लेखन” पर व्याख्यान का आयोजन

21 फरवरी को रहेगा बंद: मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष कालू सिंह ने बताया कि इस बार बाबा खाटूश्याम का तिलक 21 फरवरी को होना है। ऐसे में मंदिर में दर्शन 20 फरवरी की रात 12 बजे से ही बंद कर दिए जाएंगे। तिलक के बाद मंदिर के दर्शन 21 फरवरी को शाम 5 बजे से शुरू होंगे।

Haryana News: करनाल अस्पताल से कैदी फरार, ड्यूटी पर तैनात दो सिपाही भी गायब
सफाई अभियान जारी: बाबा खाटू श्याम का लक्खी मेला 22 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। खाटूश्यामजी को स्वच्छ बनाने के लिए सीकर नगर परिषद अध्यक्ष जीवन खान के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान में 500 से अधिक सफाई कर्मचारियों ने सफाई की।

विश्व विख्यात है खाटूश्याम मंदिर: बाबा खाटूश्याम का मंदिर देश ही नहीं विश्व में विख्यात है। खाटू कस्बे में सफाई कर्मियों व कर्मियों ने 10 जोन बनाकर सफाई की जा रही है।
अध्यक्ष ने कहा कि सीकर नगर परिषद की रोड स्वीपर मशीन मेले तक खाटू में ही रहेगी।