दिल्ली। रविवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट से इंदौर के लिए उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के विमान AI-2913 में टेकऑफ के कुछ देर बाद ही दाहिने इंजन में आग लगने का अलर्ट मिला। कॉकपिट में अलर्ट आते ही पायलट ने तुरंत मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) का पालन करते हुए इंजन बंद कर दिया और विमान को सुरक्षित रूप से दिल्ली एयरपोर्ट पर वापस उतार लिया।Air India
दिल्ली एयरपोर्ट पर हादसा टला: विमान में उस समय दर्जनों यात्री सवार थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जैसे ही इमरजेंसी की सूचना दी गई, सभी की सांसें थम सी गई थीं। हालांकि पायलट और क्रू की त्वरित कार्रवाई की वजह से सभी यात्री सुरक्षित रहे। एयरपोर्ट पर रनवे पर मौजूद एयर स्टाफ और फायर ब्रिगेड ने तुरंत विमान को घेरकर जांच शुरू की।
वैकल्पिक विमान की व्यवस्था: एयर इंडिया ने बताया कि यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद उनकी सुविधा के लिए एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई और उन्हें इंदौर भेजा गया। एयर इंडिया प्रवक्ता ने बयान जारी करते हुए कहा कि यात्रियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। इस घटना की जांच की जा रही है और विमान को ग्राउंड कर दिया गया है।Air India
अहमदाबाद विमान की याद हुई ताजा: गौरतलब है कि देश अभी भी 12 जून को हुए अहमदाबाद विमान हादसे को भूला नहीं है, जिसमें 260 से अधिक लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। ऐसे में दिल्ली एयरपोर्ट पर हुए इस घटनाक्रम ने यात्रियों को दहशत में जरूर डाला, लेकिन पायलट की सूझबूझ ने संभावित बड़े हादसे को टाल दिया।Air India

















