Air India ने इजराइल की सभी फ्लाइट की कैंसिल, जानिए कब तक ?

AIR INDIA 2
दिल्ली: एअर इंडिया ने इजराइल की राजधानी तेल अवीव से आने-जाने वाली अपनी सभी उड़ानों को कैसिंल कर दी है। यह निर्णय रविवार को हमास और इजराइल के बीच शुरू हुई जंग के बाद लिया भारतीयो की सुरक्षा को लेकर लिया गया है।ESIC Delhi: कर्मचारी राज्य बीमा निगम में निकाली भर्ती, सिर्फ आन लाईन ही करे अप्लाई बता दे कि एअर इंडिया की तेल अवीव के लिए वीकली 5 फ्लाइट है। ये दिल्ली से सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को तेल अवीव के लिए उड़ान भरती हैं। AIR INDIA X
जंग दूसरे दिन भी जारी
रविवार सुबह लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने भी इजराइल पर मोर्टार अटैक किया है। जवाब में इजराइल ने लेबनान पर एयर स्ट्राइक शुरू कर दी है। हमास ने 7 अक्टूबर को 5 हजार रॉकेट से इजराइल पर हमला किया था।रेवाड़ी में सास व बहु को पीटा, मारपीट के चलते कान का टोपस व नकदी गिरी हमास और इजराइल के बीच शनिवार को जंग शुरू हुई, जो दूसरे दिन यानि रविवार को भी जारी है।  
वेबसाइट X पर लिखा मैसेज
एयरलाइंस ने सोशल मीडिया वेबसाइट X पर लिखा, ‘पैसेंजर्स और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा के लिए तेल अवीव से हमारी फ्लाइट्स 14 अक्टूबर 2023 तक निलंबित रहेंगी। इतना ही नहीं यह भी कहा है फ्लाइट्स में कंफर्म रिजर्वेशन वाले लोगों की मदद की हर संभव कोशिश करेंगे।’