Acer MUVI 125: दीवाली धमाका! मात्र 999 रुपये में घर ले जाइये से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए क्या है खासियत

ACCER EV

Acer MUVI 125 4G Launched:: भारतीय मार्केट में वाहन बनाने वाली कंपनिया नए नए वरीऐंट पेश कर रही है। लेकिन एक चौकाने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर सामने आया है। सबसे अहम बात यह है वह किसी आटोमोबाइल कंपनी ने नही बल्कि लेपटॉप बनाने वाले कंपनी ने तैयार किया है।

लॉच होती मार्केट में मचाई धूम

: जैसे जनता का पता चला कि मार्केट में केवल एक लाख से इतना किकायती बैरियत आ रहा है तो लोग बुकिंग के टूट पडे है। कंपनी ने MUVI 125 4G स्कूटर की प्री-बुकिंग अपनी वेबसाइट शुरू कर दी है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र 999 रुपये देकर बुक कराया जा सकता है।Acer MUVI 125

जानिए क्या है खासियत: ताइवान बेस्ड लैपटॉप बनाने वाली कंपनी एसर कंपनी ने पहला स्कूटर लॉन्च किया है। इसकी 75 की टॉप स्पीड तथा फुल चार्ज में 80 किलोमीटर तक दौडने का दावा किया जा रहा है। इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देने के लिए स्वैपेबल बैटरी दी गई है, जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर 80 किलोमीटर की रेंज मिलेगी।

लैपटॉप बनाने वाली कंपनी एसर ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर MUVI 125 4G को लॉन्च कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने 1 लाख रुपये की एक्स-शोरूम की कीमत पर उतारा हैै कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता eBikeGo के साथ साझेदारी में तैयार किया है।

डिजाइन और फीचर्स
इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट में राउंड शेप का LED हेडलैंप, हल्का चेसिस, 16-इंच के 7 स्पोक अलॉय व्हील, कस्टमाइजेबल डिजाइन फीचर्स और कनेक्टेड तकनीक शामिल हैं। ब्रेकिंग के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर में दोनों अलॉय व्हील पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

कंफर्ट राइडिंग के लिए फ्रंट में टेलीस्कॉपिक फॉर्क्स और रियर में एडजस्टेबल मोनोशॉक एब्जॉर्बर मिलता है। स्कूटर 3 कलर में अवेलेबल है। इनमें पोलर वाइट, कार्बन ब्लैक और ग्लेशियर सिल्वर कलर शामिल हैं।Acer MUVI 125