NLC Apprentice Recruitment 2022: एनएलसी इंडिया लिमिटेड ( NLC India Limited) ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। NLC ने यह भर्ती विभिन्न ट्रेडों के लिए निकाली है। इसके तहत, कुल 550 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। अभ्यर्थी ध्यान दें कि 15 दिनों के भीतर इस पोस्ट के लिए आवेदन करना होगा। इसके बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। एनएलसी इंडिया लिमिटेड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, वे उम्मीदवार, जिन्होंने तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, कर्नाटक और केंद्र शासित प्रदेशों पांडिचेरी और लक्षद्वीप (2019/2020/2021 के दौरान उत्तीर्ण) से इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री/ डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवार उक्त पदों के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होंगे।ऐसे में इन पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी एनएलसी की आधिकारिक वेबसाइट @nlcindia.in पर आवेदन कर सकते हैं।
ग्रेजुएट अपरेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से Engineering या Technology (पूर्णकालिक) में डिग्री होना चाहिए। इसके अलावा,टेक्नीशियन डिप्लोमा के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। इसके साथ ही आवेदकों को आयु सीमा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक सूचना देख सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 15 फरवरी 2022
वैकेंसी डिटेल्स
इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग – 70 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग – 10 पद
इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग – 10 पद
सिविल इंजीनियरिंग – 35 पद
मैकेनिकल इंजीनियरिंग – 75 पद
















