दिल्ली रेवाड़ी सेक्शन पर जल्द ही होगी आटोमेटिक सिग्नलिंग

rail line
दिल्ली: दिल्ली रेवाड़ी सेक्शन पर आटोमेटिक सिग्नलिंग के लिए उतर रेलवे के दिल्ली मंडल द्वारा 95.94 करोड रूपए का बजट जारी कर दिया गया है। रेलवे परामर्श समिति के सदस्य निखिल खुराना और योगिन्द्र चौहान ने 12 अप्रैल को वंदे भारत ट्रैन से दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर माननीय केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी जी से मुलाकात कि थी और उनसे पुनः दिल्ली रेवाड़ी सेक्शन पर आटोमेटिक सिग्नलिंग के लिए ज्ञापन सौंपा था।Rewari News: पृथ्वी दिवस पर किया पौधारोपण ज्ञापन सौंपने के वक्त डि आर एम डिंपी गर्ग भी मोजूद थे। मिनाक्षी लेखी ने उसी समय डि आर एम डिंपी गर्ग को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। जिसके लिए उतर रेलवे द्वारा 95.94 करोड़ रुपए का बजट जारी किया है। निखिल खुराना के अनुसार दिल्ली रेवाड़ी सेक्शन पर आटोमेटिक सिग्नलिंग होने के बाद बहुत ज्यादा समय तक ट्रैनों को आउटर पर नहीं खड़ा रखा जाएगा। इससे पैसेंजर की समय कि बचत होगी और रेलगाड़ी लेट नहीं होगी। योगिन्द्र चौहान ने बताया कि वे आटोमेटिक सिग्नलिंग के लिए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत, चौधरी धरमबीर सिंह (भिवानी सांसद), राहुल कासवा (चुरू सांसद) को भी ज्ञापन सौंप चुके थे और इस विषय पर पिछले काफी समय से लड़ाई लड रहे थे। महाराष्ट्र के राज्यपाल ने रक्षा प्रदर्शनी का किया शुभारंभ आटोमेटिक सिग्नलिंग के लिए योगिन्द्र चौहान और निखिल खुराना ने केन्द्रीय मंत्री मिनाक्षी लेखी,राव इंद्रजीत, चौधरी धरमबीर सिंह और सांसद राहुल कंसवा का आभार व्यक्त किया।