दिल्ली: दिल्ली रेवाडी अजमेर रेलवे मार्ग पर अब ट्रेनें 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेंगी। रेलवे अधिकारियों का दावा है कि नई समय सारणी में ट्रेनों की औसत गति बढ़ने से सफर में 65 मिनट तक की बचत होगी।
उत्तर-पश्चिम रेलवे ने ट्रैक को रिनोवेशन कर इस रफ्तार के लिए तैयार कर दिया है। उत्तर-पश्चिम रेल खंड में 198 ट्रेनें नई समय सारणी के अनुसार चलेंगी। जिसमें ट्रेनों की औसत गति सीमा भी बढ़ाई गई है।
यूरो इंटरनेशनल स्कूल में दादा-दादी दिवस मनाया
हालांकि रेलवे ने अभी ट्रेनों की अधिकतम गति सीमा की अधिकृत सूचना जारी नहीं की है, लेकिनत्तर-पश्चिम रेलवे की ओर से अजमेर-रेवाड़ी ट्रैक पर ट्रेनों के संचालन के लिए अधिकतम गति सीमा 110 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की हुई थी।
130 की गति से दोडेगी ट्रेन
रेलवे अधिकारी ट्रैक पर तेज रफ्तार में ट्रेनें दौड़ाकर जायजा भी ले चुके हैं और ट्रैक को 130 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार के लिए पास भी कर चुके हैं। इस रूट पर हाई स्पीड ट्रेनों के संचालन के लिए रेलवे की ओर से पूरे ट्रैक के रिनोवेशन का कार्य कराया गया है। इसी के चलते यह संभव हो पाया है।
इसके बाद ही रेलवे ने नई समय सारणी में ट्रेनों की औसत गति सीमा को बढ़ाया गया है। जिसमें ट्रेनें इस ट्रैक पर अधिकतम 130 किमोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार से दौड़ सकेंगी।Haryana Police के लिए चुनौती बना गैंगस्टर महेश सैनी, घर पर लगाया भगौडा पोस्टर
जयपुर और दिल्ली की दूरी होगी कम
ट्रेन के सफर के माध्यम से यात्रियों को अलवर से जयपुर पहुंचने में करीब ढाई घंटे लगते हैं तथा अलवर से दिल्ली पहुंचने में 3 से सवा 3 घंटे का समय लगता है, लेकिन अब ट्रेनों की गति सीमा बढ़ने से अलवर से जयपुर और दिल्ली की दूरी कम हो जाएगी। यानि कि अलवर से जयपुर करीब दो घंटे और दिल्ली ढाई से पौने तीन घंटे में पहुंचा जा सकेगा। सफर में करीब आधे घंटे समय की बचत होगी।
44 ट्रेनों के समय में परिवर्तन
जयपुर मंडल की रेवाड़ी अलवर रूट पर चलने वाली 44 ट्रेनों के समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। जिनमें अधिकांश ट्रेनों के समय में 5 से 15 मिनट तथा कुछ ट्रेनों के समय में आधे घंटे तक का बदलाव किया गया है। ये सभी ट्रेनें एक अक्टूबर से नई समय सारणी आज से लागू हो गई है।
एक अक्टूबर से 198 ट्रेनें नई समय सारणी के अनुसार चलेंगी। ट्रेनों की औसत गति सीमा भी बढ़ाई गई है, जिससे समय में 65 मिनट तक की बचत होगी। उत्तर-पश्चिम रेलवे की ओर से ट्रेनों के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया है।
– शशि किरण, सीपीआरओ, उत्तर-पश्चिम रेलवे, जयपुर।