रेवाड़ी। इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर में 25 अप्रैल को दूसरा दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय मुख्य अतिथि होंगे। समारोह के आयोजन के लिए तैयारियां की जा रही हैं।
इस समारोह में लगभग 80 पीएचडी डिग्री, एमएससी की 248, एमए की 184, एमबीए की 26, एमकॉम की 46, एमकॉम ऑनर्स के 31, बीकॉम ऑनर्स की 36 डिग्री सहित कुल मिलाकर लगभग 700 डिग्रियां दी जाएगी।
गुरुग्राम में CM flying की अस्पताल पर रेड: न डॉक्टर न ही रजिस्ट्रेशन, सब कुछ फर्जी
डिग्री के लिए प्रयुक्त कागज पूर्ण रूप से वाटरप्रूफ रहेगा और नॉन टीअरेबल अर्थात न फटने वाला होगा। प्रिंटिंग के लिए मल्टी कलर स्याही का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो इरेजर प्रोटेक्टेड अर्थात न मिटने वाली रहेगी।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने अलग-अलग प्रोफेसर के नेतृत्व में अनेक कमेटियां गठित की हैं।
समारोह में लगभग 700 डिग्री और 215 गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। इन डिग्रियों की प्रमुख विशेषता इनमें निहित सुरक्षा विशेषताएं रहेंगी।
इसके अतिरिक्त इसके वाटर मार्क में विश्वविद्यालय का लोगो रहेगा और यह डिग्री एंटी कॉपी फीचर से युक्त रहेगी अर्थात इनका डुप्लीकेट बनाया जाना संभव नहीं होगा। अल्फान्यूमैरिक क्यूआर कोड में विद्यार्थी का पूरा डाटा कोडिंग रूप में उपलब्ध रहेगा।
डिग्री में लिखा जाने वाला विश्वविद्यालय का नाम भी पारदर्शी सुरक्षा विशेषता से युक्त होगा। इसी प्रकार की और भी अनेक सुरक्षा संबंधी विशेषताएं इन डिग्रियों में उपलब्ध रहेंगी।
इस बार वर्ष 2022 में पास आउट होने वाले नियमित विद्यार्थियों ( रि-अपीयर वाले शामिल नहीं) को डिग्री दी जा रही हैं जबकि वर्ष 2015 से लेकर अगले 6 बैच के विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिए जाएंगे अर्थात वर्ष 2017 से वर्ष 2022 तक के पास आउट विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई जा रही है।
Atiq Property: अतीक का देश विदेश में अरबों का कारोबार, पत्नी शाइस्ता के नाम भी कई कंपनियां
पंजीकरण करवाना अनिवार्य
इस दीक्षांत समारोह में जिन विद्यार्थियों को डिग्री अथवा गोल्ड मेडल दिए जाने हैं। उनके लिए अपना पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा। इसके लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर जाकर उन्हें 500 रुपये फीस जमा करवानी होगी।
इस भुगतान की रसीद अथवा स्क्रीनशॉट विद्यार्थी अपने पास संभाल कर रखेंगे। दीक्षांत समारोह से 1 दिन पूर्व 24 अप्रैल को दोपहर लगभग 1 बजे रिहर्सल करवाई जाएगी, जिसमें भाग लेना अनिवार्य रहेगा।
फीस जमा करवाने वाले विद्यार्थी इस दिन आकर अपनी फीस की रसीद जमा करवाएंगे और उन्हें विश्वविद्यालय की तरफ से फटका एवं पहचान पत्र दिया जाएगा। जिसे लेकर वे दीक्षांत समारोह वाले दिन अपने ड्रेस कोड के अनुसार उपस्थित होंगे। जो विद्यार्थी इस रिहर्सल में भाग नहीं लेंगे उन्हें दीक्षांत समारोह में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।