Rewari News: हैलीकॉप्टर से ससुराल पहुंची दुल्हन, देखने उमडी भीड
धारूहेडा: कस्बे के गांव मुंडिया खेड़ा निवासी दीपक शनिवार को उडन खटोले से दुल्हन लेकर अपने गांव लौटा। उडनखटोले से दुल्हन लेकर गांव पहुंचने पर बडी संख्या मे भीड जमा हो गई।
सबसे अहम बात यह है कि दूल्हे के गांव से दुल्हन के गांव की दूरी महज 9 किलोमीटर है। इसके बावजूद दीपक ने पिता के सपने को पूरा करने के लिए अपनी शादी में हेलीकॉप्टर से जाकर दुल्हन लाने का निर्णय लिया।Haryana News: 5.21 विद्यार्थियो को Education Board से नही मिलेगें रोल नंबर, जानिए क्या है शर्त
गांव मुंडिया खेड़ा निवासी दीपक कुमार दिल्ली के एक प्राइवेट स्कूल में कंप्यूटर ऑपरेटर की जॉब करता है। उसके पिता दिनेश कुमार इंडियन नेवी में दिल्ली में तैनात है। पिता दिनेश कुमार का सपना था कि उनका बेटा हेलीकॉप्टर से बारात लेकर दुल्हन को लेने जाए।
कुछ माह पहले ही दीपक की सगाई खरखड़ा निवासी गांव की रहने वाली विनती के साथ हुई थी। विनती भी ने एमए और बीएड की पढ़ाई की हुई है।