यह भी पढ़े:- एडवोकेट अनिल राव बने बार काउंसिल ऑफ पंजाब एण्ड हरियाणा के अनुशासनात्मक कमेटी के चैयरमेन
Rewari news: धारूहेड़ा विस्फोट में मृतकों की संख्या 7, 16 अब भी अस्पताल में भर्ती ?
Rewari news: धारूहेड़ा औद्योगिक कस्बा स्थित लाइफ लॉग फैक्ट्री में बॉयलर विस्फोट में गंभीर रूप से घायल दो और श्रमिकों की आज मौत हो जाने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है। 16 अन्य कर्मचारी अभी भी पीजीआईएमएस, रोहतक और दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई गई है।
PUC: तैयार रखे ये कागज नहीं तो पेट्रोल पंप पर कटेगा ओटोमेटिक चालान
बता दे कि विस्फोट पिछले शनिवार को धारूहेड़ा में एक ऑटो स्पेयर पार्ट्स विनिर्माण कारखाने में Rewari news हुआ था। विस्फोट में कुल 39 कर्मचारी झुलस गये। ‘मजदूरों की शिकायत पर फैक्ट्री मालिक, मैनेजर और ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
सीएम नायब सिंह सैनी ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए थे और समिति को निर्धारित समय के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था, साथ ही रेवाड़ी डीसी को सभी घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित करने के लिए कहा था।
टला नहीं है खतरा: चिकित्सको का कहना है जले हुए कैस में जरूरी नहीं है झुलसे हुए लोगो की तुरंत मोत हो। बताया जा रहा है अगर कोई 70 फीसदी से ज्यादा झुलस जाता है तो उसकी रिकवरी के जांच कम रहते है। ऐसे में आग से झुलसे अधिकाश केस कुछ दिन बाद भी रिकवरी नहीं होने पर दम तोड देते है।
Fees: जया किशोरी व पंडित प्रदीप मिश्रा में कथा के कौन ज्यादा लेता है फीस !
डस्ट कलेक्टर की रोजाना मोनिटरिंग की जाती है। आशंका है शार्ट सर्किर्ट से डस्ट कलेक्टर में ब्लास्ट हुआ है। यहां पर कोई वायलर नही है। अधिकारियो ने आज निरीक्षण किया गया।
सुभाष राणा, महाप्रबधक, लाईफ लॉग कंपनी धारूहेडा।
रविवार को किया था मामला दर्ज: पुलिस ने रविवार को एक श्रमिक के ब्यान पर Rewari news कंपनी के ठेकेदार व मालिक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामल दर्ज किया गया था