Haryana News: रेवाडी में दबोचे ‘कोख’ के सौदागर, 60 हजार मे हुआ था सौदा
हरियाणा: लिंग जांच गिरोह का खेल हरियाणा मे तेजी से बढता जा रहा है। रेवाडी में झज्जर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भ्रूण लिंग जांच करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। टीम ने इस गिरोह से जुडे दो युवको को काबू भी कर लिया है।Rewari News: डूंगरवास से जयकारो से साथ हुई पद यात्रा रवाना
यू हुआ खुलासा: स्वास्थ्य विभाग की टीम को को सूचना मिली थी रेवाडी भ्रूण लिंग जांच कराने वाले दलाल सक्रिय है। झज्जर स्वास्थ्य विभाग ने डिकॉय पेशेंट के जरिए बावल निवासी वेदप्रकाश व तुलाराम विहार के रहने वाले पवन से संपर्क किया।
60 हजार मे सौदा हुआ तय: पुलिस ने बताया कि पवन लेब टेक्नीशियन है। भ्रूण लिंग जांच कराने का सौदा 60 हजार रुपए में हुआ। दलाल ने गर्भवती महिला को रेवाड़ी बस स्टैंड पर बुला लिया।
Bhiwadi News: रबर प्लांट में लगी भयंकर आग: 12 घंटे में भी नहीं बुझी आग
दलाल काबू: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर गिरोह में शामिल दो दलाकों को काबू कर लिया है। दोनों ही आरोपी लैब टेक्नीशियन है। दोनों के खिलाफ पीसी-पीएनडीटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है।