UPMSP Exam Time Table: परीक्षा की तिथि का इंतजार कर रहे विद्यार्थियो के लिए यह खुशी की खबर है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की यूपी बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी, 2023 से शुरू हो रही हैं।
विभाग की ओर परीक्षा केंद्री की सूची भी जारी कर दी गई है। इस बार प्रदेश में परीक्षा क लिए 8752 केंद्र बनाए गए है।Haryana Weather Alert: सावधान! इन जिलोंं मे होगी बारिश, ठंड से कपकपाया हरियाणा
यूपी बोर्ड 2023 परीक्षा तिथियों की घोषणा हो जाने के बाद, अब छात्र इसे आधिकारिक वेबसाइट- upmsp.edu.in के माध्यम से एग्जाम डेट शीट देख और डाउनलोड कर सकते हैं। छात्रों की सहायता के लिए हमने यहां यूपी बोर्ड परीक्षा टाइम-टेबल डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक उपलब्ध कराया गया है।
इतने विद्यार्थियो ने करवाया पंजीकरण:शिक्षा विभाग के अनुसार हाई स्कूल में 16 लाख 98 हजार 023 छात्र व 14 लाख 18 हजार 462 छात्राएं पंजीकृत हैं। वहीं, इंटर मीडिएट में 15 लाख 31 हजार 571 छात्र एवं 12 लाख 19 हजार 342 छात्राओं ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है।
Haryana News: इधर चल रही थी शादी की तैयारियां, युवती ढाई लाख नकदी व जेवर लेकर फरार
पेपर की टाईम टेबल जारी: माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की मुख्य यानी वार्षिक बोर्ड परीक्षा समय-सारिणी की घोषणा कर दी गई है।
इतन बनाए है सैंटर: इस बार प्रदेश में कुल 8752 केंद्रों पर यूपी बोर्ड की परीक्षा होगी। हाईस्कूल में 31, 16,485(1698023 बालक व 1418462 बालिका) और इंटर में 27, 50, 913 (1531571 बालक व 1219342 बालिका) परीक्षा के लिए पंजीकृृत हैं।