DA Hike in Haryanas: हरियाणा सरकार ने होली पर्व पर सरकारी कर्मचारी को तोहफा दिया है।सरकार ने प्रदेश के 2.70 लाख सरकारी कर्मचारियों और करीब ढाई लाख पेंशनर्स-पारिवारिक पेंशनर्स के महंगाई भत्ते की दर में बढ़ोतरी करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
Rewari के अभिमन्यु सिंह बने सीएम नायब सिंह के OSD, जाने CMO टीम के नाम
एक जनवरी से होगी लागू
यह 46 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक बढ़ी हुई दर एक जनवरी 2024 से लागू होगी। सरकारी कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मार्च 2024 माह के वेतन के साथ अप्रैल 2024 में ही मिलना शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही, जनवरी और फरवरी 2024 माह का एरियर मई 2024 में मिलेगा।
राज्य सरकार ने अपने पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स को भी एक जनवरी 2024 से ही महंगाई राहत देने के आदेश जारी किये हैं। इनको भी महंगाई राहत का भुगतान मार्च 2024 माह के वेतन के साथ अप्रैल 2024 में और जनवरी और फरवरी 2024 माह का एरियर मई 2024 में मिलेगा।
जिससे उन्हें इस फैसले का सीधा लाभ होगा. इसके साथ ही करीब 2 लाख 62 हजार पेंशनर्स के DA में बढ़ोतरी होगी. 4 प्रतिशत महंगाई भत्ते का 2 महीने का एरियर दिया जाएगा. वहीं मार्च के महीने का DA अगली सैलरी के साथ जुड़कर आएगा.
इससे पहले पेंशनभोगियों और कर्मचारियों 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा था. 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलने से सैलरी के आधे हिस्से का बराबर डीए मिलेगा. बीते जनवरी महीने से महंगाई भत्ता लागू हो जाएगा.