Cyber fraud: दसवीं पास भी नहीं, मगर दो साल में एक करोड की कर चुके है ओनलाईन ठगी, जानिए कौन है वे खिलाडी

हरियाणा/  राजस्थान: सुनील चौहान। किसी ने ठीक ही कहा है पढाई ओर हूनर अलग अलग कला है। शिवाजी पार्क पुलिस ने गोविंदगढ़ थाना इलाके के गांव भैंसड़ावत व बंधेड़ी में दबिश देकर साइबर क्राइम व ऑनलाइन ठगी की वारदात करने वाले 19 लाेगाें काे गिरफ्तार किया है ,  पढाई मेें भले ही अनपढ हो, ले​किन अपने हूनर के चलते अब तक करीब एक कराेड़ रुपए की ठगी कर चुके है। इन बदमाशों के खिलाफ देशभर में 100 से अधिक साइबर क्राइम व ऑनलाइन ठगी की मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियो ने 26 मोबाइल फोन भी बरामद किए है। एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि जिले में बढ़ रहे साइबर क्राइम व ऑनलाइन ठगी की वारदातों पर नियंत्रण के लिए विशेष टीम बनाई गई। टीम काे मुखबिर से सूचना मिली कि गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव भैंसड़ावत से बंधेड़ी की तरफ जाने वाले रास्ते में खाली जगह पर 20-25 युवक एकसाथ बैठकर ऑनलाइन ठगी की वारदातें कर रहे है। ये बदमाश लोगों के वाट्सएप पर वीडियो चैट कर ब्लैकमेलिंग करते, वाहन की फोटो व आर्मी मैन की फोटो दिखाकर ठगी करते हैं। एसपी ने बताया कि एएसपी विकास सांगवान व शिवाजी पार्क थानाधिकारी हरिसिंह के नेतृत्व में क्यूआरटी व डीएसटी टीम ने माैके पर दबिश दी। पुलिस खंगाल रही है इनके बैंक खाताें की डिटेल एसपी ने बताया कि आरोपियों से अब तक की गई ठगी की वारदातों के संबंध में पूछताछ की जाएगी। इनके माेबाइल की सिम व बैंक खाते की डिटेल पता की जा रही है। इनके गिरोह के नेटवर्क के बारे में भी पूछताछ कर रहे हैं। ये बदमाश मोबाइल में वाट्सएप व बिजनेस अकाउंट सहित अन्य फोन-पे, गूगल-पे, पेटीएम व फेसबुक अकाउंट विभिन्न नामों से बनाकर रखते हैं। लड़की का अश्लील वीडियो दिखाकर लाेगाें को गंदी हरकत करने के लिए उकसाकर उसकी स्क्रीन रिकार्डिंग कर लेते हैं। पुलिस ने ये बदमाश किए गिरफ्तार: फारूख पुत्र फकरू व उसका भाई शाहरुख खां, समयदीन पुत्र शुभराती, मौसम पुत्र सुस्सन, शाकिर पुत्र मिसरू व राकेश पुत्र राधेश्याम माली निवासी भैंसड़ावत थाना गोविन्दगढ़। वारिस पुत्र नसरू निवासी सतवाड़ी थाना पहाड़ी जिला भरतपुर। मोहम्मद्दीन पुत्र मंगतू निवासी पथरोडा थाना गोविन्दगढ़, अरफित पुत्र चावखां व उसके भाई रहीश खान व रफी मोहम्मद, राहुल पुत्र हारून व उसका भाई आजिद, इरशाद पुत्र हाकम व आरिफ पुत्र मजीद निवासी बंधेड़ी थाना गोविन्दगढ, रूकसार पुत्र कासम, नाहिद पुत्र खुशीमल, सुबेदीन पुत्र मजीद व इदरीश पुत्र अभयसिंह निवासी बझेड़ी थाना गोविन्दगढ़। सभी 18 से 35 साल के है।