Cyber crime Rewari: On line Job के नाम पर 45 हजार की ठगी
Cyber crime Rewari : कस्बे में साइबर क्राइम कम नहीं हो रहा है। ओन लाईन जॉब के (On line Job)नाम पर एक महिला को 45 हजार की ठगी कर ली।
थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में गांव मसानी की रहने वाली सुलक्षा यादव ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके पास एक कॉल आई और फोर सॉल्यूशन नामक ऑनलाइन कंपनी में ऑनलाइन वर्क करने संबंधित जानकारी दी। इसको लेकर उसने अप्लाई तो कर दिया, लेकिन काम नहीं किया।
उसके पास एडवोकेट विजय सिंह नाम से एक कॉल आई और कहा कि आपने काम नहीं किया, जिसकी वजह से आपका रिकॉर्ड खराब हो गया है। साथ ही रिकॉर्ड क्लियर करने के नाम पर उससे 6500 रुपए मांगे गए।
इसके बाद उसके पास फिर से कॉल आई और उसे डराया धमकाया गया। जिसकी वजह से उससे राहुल पटेल नाम के शख्स के खाते में 32 हजार 500 और 6 हजार रुपए फिर से डलवाए गए।
शातिर ने ज्यादा दबाव बनाया तो सुलक्षा ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। फिर से उसका फोन अेार पैसे के लिए आया तो उसे पता चला कि उसके साथ (On line Job )ठगी हो रही है तो उसने पुलिस को सूचना दी। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।