Cyber crime: अनजान नंबर वाले रिश्तेदारों से सावधान, नहीं तो..

CYBER CRIME 1

रेवाड़ी: सावधान! अनजान नंबर वाले रिश्तेदारो से सावधान रहे। ये शातिर ठप भी हो सकते है। बावल के रायपुर के सतीश कुमार को एक रिशतेदार के नाम ापर झांसे में ले लिया और अस्पताल में ऑपरेशन का बहाना बनाकर 3.39 लाख रुपये ठग लिये। सतीश ने न केवल अपने बेटे, बल्कि भाई, समधी व समधी के दोस्तों से ठग के खातों में पैसे जमा करवा दिये।Haryana: तीन घंटे पीछाकर ट्रक को किया काबू, 22 गौवंशों को करवाया मुक्त

साईबर थाना को दी शिकायत में बावल के रायपुर के सतीश कुमार ने बताया कि 10 नवम्बर को उसके पास किसी का फोन आया और कहा कि वह उसका रिश्तेदार बोल रहा है। उसके द्वारा बताई गई बातों से लगा कि वह उसका रिश्तेदार ही है।

शातिर ने कहा कि उसका भाई अस्पताल में भर्ती है और उसका ऑपरेशन होना है। जिसके लिए उसे कुछ रुपये चाहिए। फोनकर्ता ने उसे पूरी तरह झांसे में ले लिया। अस्पताल में भर्ती का नाम सुनकर सतीश का दिल पसीज गया तथा पैसे जुटाने में लग गया।राजस्थान के चुरू में बडा हादसा: मोदी की रैली जा रहे राजस्थान के पांच पुलिस कर्मियों की दर्दनाक मौत, सीएम गहलोत ने जताया शोक

 

जिसके बाद उसने अपने बेटे प्रमोद के खाते 90 हजार, भाई बाबूलाल के खाते से 99 हजार, भजीजे अजय, समधी सुभाष चन्द से 70 हजार, समधी के दोस्त घनश्याम से 30 हजार रुपये सहित कुल 3 लाख 39 हजार रुपये फोनकर्ता के खातों में डलवा दिय।Rewari: कार में आए बदमाशों ने मेडिकेयर अस्पताल धारूहेड़ा में की तोड फोड, कर्मचारी के साथ की मारपीट

रेवाडी में पहले ऐसे कई केस हो चुके है तो रिश्तेदार बनके पैसे भेजने के नाम पर भी लिंक के जरीय ठगी कर चुके है। बार बार लोगो का जागरूक किया जा रहा है, इसके बावजूद शातिरो के चंगल में फस ही जाते है।

जब उसने रिश्तेदार के फोन किया तो पता चला कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शनिवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।