हरियाणा: शातिर ठगी के नए नए हथकंडे अपना रहे है। शातिर ने रेलवे टिकट रद होने पर रिफंड के नाम का झांसा देकर तीन लाख 23 हजार रुपये निकाल लिए। जब उनके मोबाइल पर नकदी कटने का मैसज आया तो उसे ठगी का पता चला।Rewari Crime: नौकर डेढ लाख रूपए व बाइक लेकर फरार
पुलिस को दी शिकायत में उत्तर प्रदेश के जिला महू के गांव रइसा के रहने वाले विजय चौहान ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह वर्तमान में रेवाडी रहते है। उसने करीब डेए माह पहले मोबाइल से गांव जाने की रेल टिकट बुक की थी।
28 फरवरी की सुबह उनके पास रेल टिकट के रद होने का मैसेज आया। उन्होंने गूगल पर पीएनआर कस्टमरकेयर के नंबर सर्च कर संपर्क किया।
रेवाडी मॉल में पति के साथ आई पत्नी लापता
ये की ठगी: साइबर ठग ने बताया कि टिकट की राशि रिफंड हो जाएगी। इसके बाद दो अन्य एप भी डाउनलोड करा दिए। डाउनलोड की गई एप में बैंक खाते के आखिरी के छह नंबर भरने के लिए कहा।
नंबर भरते ही कटे तीन लाख 23 हजार
एप पर बैंक खाते के छह नंबर भरने के बाद उनके खाते से रुपये कटने शुरू हो गए। पहली बार में दो लाख रुपये, दूसरी बार में एक लाख रुपये, तीसरी बार में 20 हजार रुपये व चौथी बार में 3500 रुपये कट गए। साइबर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।