कोसली: कोसली सीएसडी केंटीन में अवकाश को लेकर बदलाव किया जा रहा है। सीएसडी कैंटीन अब सितंबर माह से हररविवार को बंद रहेगी, जबकि पहले मंगलवार को बदं रहती थी।
इतना ही पूर्व सैनिकों की सुविधाओ को लेकर अब कैंटीन में टोकन प्रणाली भी लागू कर दी है।Rewari News: प्राचीन शिव मंदिर में हरियाली झूला महोत्सव मनाया
ईएसएम कैंटीन के प्रबंधक पूर्व कमांडर खुशीराम ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से सीएसडी कैंटीन मंगलवार को बंद रहती थी। जबकि सभी सरकारी कार्यालय बैंक एवं कैंटीन डिपो में रविवार की छुट्टी रहती है। सीएसडी कैंटीन का अब 1 सितंबर से रविवार को ही सामूहिक अवकाश रहेगा।Haryana: रेवाड़ी के बाद अब महेंद्रगढ में भी चोबारे पर चढी भैंस, जानिए कैसे उतारी
टोकन प्रणाली लागू
प्रबंधक ने बताया कि ईएसएम कैंटीन कोसली में आधुनिक टोकन प्रणाली लागू की गई है, ताकि पूर्व सैनिकों को परेशानी न हो। टोकन के अभाव में एक तो भीड लगती थी वहीं लोगो को सामान लेने में काफी परेशानी होती थी।