धारूहेड़ा: साइकर क्राइम (Cyber crime) थमने का नाम नहीं ले रहा है। धारूहेड़ा में एक युवक के खाते से अचानक 90 हजार रूपए कट गए है। जबकि युवक के पास न तो काई ओटीपी आया है तथा नही कोई उसनने ट्रांजेक्शन किया है। कार्ड भी उसके पास ही है।
Rewari News: पर्यावरण संरक्षण को लेकर खरखड़ा में निकाली जागरूकता रैली
साइबर क्राइम पुलिस को दी शिकायत में शिवनगर पार्ट 2 के रहने वाले मुकेश कुमार ने बताया कि उसका धारूहेडा में (HDFC Bank Dharuhera) एचडीएफसी में खाता है। सोमवार शाम को मुकेश कुमार के मोबाइल पर उसके खाते से 90 हजार रूपए कटने का मेसेज आया। जैसे ही उसके पास मैसेज आया तो उसकी नींद उड गई।
Rewari News: चोरो ने लगाई 3 घरो में सेंंध, 2 लाख नकदी व 5 लाख के जेवर चोरी..Video
मुकेश कुमार ने बताया कि उसने कोई लेन देन ही नही किया है! इतना ही नहीं उसका कार्ड व मोबाइल भी उसके पास है! उसने बैंक जाकर इसकी जानकारी हासिल की तो पता चला कि उसके खाते से फ्रांड हुआ है! मुकेश न साइब्रर क्राइम (Cyber crime at Rewari) को शिकायत दी। पुलिस ने मंगलवार को 90 हजार का साइबर फ्राड के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।