हरियाणा: झज्जर-बहादुरगढ़ जिले के कस्बा बादली में शनिवार शाम बाजार में एक दुकान पर अंडे खा रहे एक युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। उसे सात गोलियां मारी गई। दुकानदार भी दो गोली लगने से घायल हुआ है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Haryana News: नई साल में राशन वितरण को लेकर होगा बडा बदलाव, जानिए क्यों ?
बता दे कि बादली में लाडपुर मोड़ के पास गांव का युवक मोनू इस दुकान के बाहर खड़ा होकर अंडे खा रहा था। दो मोटर साइकिलों पर सवार होकर चार नकाबपोश युवक आए और मोनू को पर गोलियां बरसा दी और अपनी मोटरसाइकिलों से फरार हो गए।
हमले में मोनू को सात गोलियां लगीं हैं। वहीं खड़ा दुकानदार ओमबीर भी गोलीबारी की चपेट में आ गया। उसको दो गोलियां लगीं। घायल हुए मोनू को पीजीआई रोहतक ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई।
Himachal News: ये होगें हिमाचल के CM और डिप्टी सीएम
दुकानदार दिल्ली रैफर: घायल दुकानदार ओमबीर को दिल्ली के जाफरपुर स्थित राव तुलाराम अस्पताल ले जाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस के अनुसार मोनू के शव को पीजीआई रोहतक में रखवाया गया है।
बाजार में पसरा सन्नाटा
घटना के बाद लाडपुर मोड़ के आसपास बाजारों में सन्नाटा छा गया। पुलिस ने मौका मुआयना के दौरान घटना स्थल से गोलियों के नौ खोल बरामद किए। बताया गया है कि हमलावरों ने मोनू को लक्ष्य करके बहुत नजदीक से गोलियां चलाई।
हमलावर उसकी हत्या के मकसद से ही आए थे। इसलिए उसको सात गोलियां मारी गई। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमलावर कौन थे और मोनू की हत्या क्यों की। पुलिस बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। कुछ से फुटेज भी ली है।