Haryana crime : मैनपावर सप्लाई कंपनी से श्रमिकों के वेतन के नाम पर की गई 67.85 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान गांव जोनियावास निवासी मुकेश कुमार के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने एक दिन के रिमांड पर लिया है। यह मामला सितंबर 2022 का है, जिसकी जांच काफी समय से जारी थी।
थाना सेक्टर छह के अनुसार, गुरुग्राम स्थित एक मैनपावर सप्लाई कंपनी के निदेशक अरुण सहरावत ने शिकायत दी थी कि सत्यपाल मेहरा, नितिन पांडेय और बलबीर ने उनकी मुलाकात धारूहेड़ा की एक कंपनी के कथित एचआर हेड कमल किशोर से कराई थी। 4 जनवरी 2022 को मैनपावर सप्लाई को लेकर दोनों पक्षों के बीच एक एग्रीमेंट हुआ। इसके तुरंत बाद 5 जनवरी को ईमेल के जरिए 92 कर्मचारियों के वेतन के नाम पर 11.10 लाख रुपए मांगे गए, जो कंपनी ने आईसीआईसीआई बैंक के जरिए ट्रांसफर कर दिए।Haryana crime
इसके बाद जनवरी माह में ही तीन ट्रांजैक्शन के जरिए 28.67 लाख रुपए और ट्रांसफर किए गए। जब मैनपावर सेवा नहीं मिली और पेमेंट वापस मांगा गया, तो कमल किशोर ने 28 और 17 लाख रुपए के चेक थमा दिए, जो बाद में बाउंस हो गए। धोखाधड़ी का शक होने पर कंपनी ने पुलिस में शिकायत की थी।
इस मामले में पुलिस अब तक कमल किशोर, सत्यपाल मेहरा और साहिल को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनके पास से एक गाड़ी और 5.72 लाख रुपए की नकदी बरामद की गई थी। अब चौथे आरोपी मुकेश कुमार की गिरफ्तारी के साथ मामले की जांच को और गति मिली है। पुलिस बाकी ठगी की रकम की रिकवरी और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश में जुटी है।Haryana crime

















