Himani Narwal Murder Case: Congress Worker हिमानी नरवाल की हत्या का बड़ा खुलासा, बॉयफ्रेंड ने कबूला गुनाह
Congress Worker हिमानी नरवाल की हत्या, बॉयफ्रेंड ने किया खुलासा, Blackmailing और पैसों की मांग बनी वजह, Suitcase में बंद कर शव फेंका, Police ने 36 घंटे में किया Arrest, Former CM Deepender Hooda ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, SIT जांच की उठी मांग, जानिए पूरी कहानी!

Rohtak News: हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस कार्यकर्ता Himani Narwal Murder Case में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में हिमानी के बॉयफ्रेंड Sachin को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और हत्या की वजह भी बताई है।
Blackmailing बनी मर्डर की वजह
पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि सचिन और हिमानी लंबे समय से रिलेशनशिप में थे। आरोपी का कहना है कि वह हिमानी को काफी पैसे दे चुका था, लेकिन वह लगातार उससे और पैसों की मांग कर रही थी। बार-बार की डिमांड से परेशान होकर आरोपी ने हिमानी की हत्या करने का प्लान बनाया।
घर में हत्या कर Suitcase में बंद किया शव
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हत्या Vijay Nagar, Rohtak स्थित हिमानी के किराए के मकान में हुई। वारदात के वक्त हिमानी घर में अकेली थी, क्योंकि उसकी मां और भाई Najafgarh गए हुए थे। सचिन ने उसी समय मौके का फायदा उठाकर हिमानी की हत्या कर दी।
हत्या के बाद सचिन ने हिमानी के शव को Suitcase में बंद किया और घर से करीब 800 मीटर दूर, सांपला बस स्टैंड के पास फ्लाईओवर के नीचे फेंक दिया। पुलिस ने 36 घंटे के अंदर इस हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।
Himani Narwal का Political Connection
Himani Narwal कांग्रेस पार्टी से जुड़ी हुई थी और 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनावों में सक्रिय भूमिका निभा रही थी। वह Law Student थी और सामाजिक संगठनों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती थी।
SIT जांच की मांग, Former CM Deepender Hooda ने उठाए सवाल
इस हत्याकांड के बाद कांग्रेस पार्टी ने SIT (Special Investigation Team) से मामले की जांच की मांग की है। वहीं, हरियाणा के Former CM Deepender Singh Hooda ने इस घटना पर दुख जताया और प्रदेश की Law and Order व्यवस्था पर सवाल उठाए।
हुड्डा ने कहा, “एक लड़की की इस तरह से हत्या होना और उसका शव सूटकेस में मिलना बेहद दुखद और स्तब्ध करने वाला है। यह घटना हरियाणा की कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। सरकार को जल्द से जल्द दोषियों को कड़ी सजा दिलानी चाहिए।”
Police का बयान और आगे की कार्रवाई
पुलिस ने इस हत्याकांड की पूरी जांच करने के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर ली है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या इसमें और भी लोग शामिल थे। हिमानी के परिवार ने आरोपी को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है।
Himani Narwal Murder Case हरियाणा में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर एक गंभीर सवाल खड़ा करता है। पुलिस की तेज कार्रवाई ने आरोपी को पकड़ लिया है, लेकिन सवाल यह है कि आखिर कब तक महिलाएं इस तरह के अपराधों का शिकार होती रहेंगी?