Rewari : दिल्ली जयपुर हाईवे पर खरखडा पेट्रोल पंप के पास खडा ट्राला चोरी हो गया। सुबह जब चालक वहां आया तो चोरी का पता चला।
थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में गांव खडगवास के रहने वाले मनबीर ने बताया कि वह ट्रांसपोटर है तथा उसके पास कई गाडियां है।
18 दिसंबर को चालक ने दिल्ली जयपुर हाईवे पर खरखडा पेट्रोल पंप के पास ट्राले का खडा किया। चालक घर चला आया था जब सुबह चालक वहां पहुंचा तो ट्राला गायब मिला। पुलिस ने चोरी के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।
आईटीआई गया छात्र गायब: धारूहेड़ा: कस्बे के गांव खटावली का छात्र अचानक गायब हो गया है। वह आईटीआई गोकलगढ में पढने गया था।
थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में खटावली के रहने वाले रोहताश ने बताया कि उसका 19 साल को बेट रिंकू गोकलगढ आइटीआई में पढता है। वह 16 दिसंबर को घर से आईटीआई था, लेकिन शाम को घर नहीं पहुंचा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।