मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari Savita murder case : मास्टर माईंड सहकर्मी की गिरफ्तारी बनी चुनौती, पांच दिन बाद पुलिस के हाथ खाली

On: February 7, 2024 4:56 PM
Follow Us:

पांच दिन बाद भी न तो हत्यारा मिला तथा न ही युवती का  MOBILE

Savita Murder in Rewari, Best24News: रेवाडी के बिहारीपुर के जंगल में हत्या कर फैके गए शव के मामले मेंं पांच दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है! सविता की हत्या  (Murder news Rewari) करने वाले आरोपी सहकर्मी अरुण का सुराग नहीं लग पाया है। इतना ही मृतका का फोन नहीं मिला है। सीआईए की दो टीमें आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही हैं।

Rewari News: Uniproduct Company के निकाले गए कर्मियों को लेकर बैठक रहीं बेनतीजा

पैसे देने के लिए बुलाया ओर कर दी हत्या

सविता रेवाड़ी हंसनगर में किराए पर रहती है। वह लंबे समय से एक कंपनी के प्रोडक्ट बेचने का काम करती थी। उसके पति आर्मी में हैं। सविता के साथ ही दादरी जिले का रहने वाला अरुण भी उसी कंपनी का प्रोडक्ट बेचता था। अरुण ने सविता से 1 लाख रुपए उधार लिए थे। अरूण ने सविता की हत्या करके शव फेंक दिया तथा फरार हो गया!

यह भी पढ़ें  Haryana: हरियाणा में 25 लाख वोटर फर्जी: Ex MLA Rewari चिरनजीव राव

KIDNAP MURDER

जंगल में मिला था शव:

बता दे कि मूलरूप से राजस्थान के झुंझुनू जिले के चिडावा रहने वाली सविता 36 की हत्या हुआ शव 3 फरवरी को बिहारीपुर गांव के पास जंगल में पडी मिली थी। उसके चेहरे को कुत्तों ने बुरी तरह नोच खाया हुआ था। सविता की गला दबाकर हत्या की गई थी तथा बाद मे उसे फैंक दिया गया था।

हरियाणा में BPL राशनकार्ड धारकों पर चली चाबूक, इन लोगों के काटे जा रहे नाम

पुलिस ने बताया कि सविता का फोन आज भी गायब है। पुलिस ने अरुण की तलाश में कई जगह छापेमारी की। इस दौरान अरुण का फोन उसके घर पर ही मिला। साथ ही सविता का फोन बंद है। पुलिस ने रेवाड़ी के अलावा काफी जगह छापेमारी की है, लेकिन अभी अरुण हत्थे नहीं चढ़ पाया है। सविता की स्कूटी पुलिस ने गोपालदेव चौक के पास से बरामद की है।

यह भी पढ़ें  जिले मे नशाखोरी जोरो पर, 140 ग्रांम गांजे के साथ महिला काबू, जानिए कौन है वह महिला

गिरफृतारी बनी चुनौती: पुलिस की ओर से दो टीमें जगह जगह दबीश दे रही है, लेकिन पांच दिन बीतने के बावजूद सहकर्मी व हत्यारे अरूण की गिरफ्तारी चुनौती बनी हुई है!

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now