Haryana News: रेवाड़ी पुलिस को मिली बडी कामयाबी, धारूहेड़ा में जुआ खेलते हुए 10 आरोपी दबोचे, 28000 रुपये किए बरामद
धारूहेड़ा पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से ताश के पत्ते व 27840 रुपये बरामद किए गए हैं। आरोपी एक कुए पर जुआ खेल रहे थे

Haryana News: रेवाड़ी पुलिस को एक बडी सफलता मिली हैं। थाना धारूहेड़ा पुलिस ने जुआ खेलते हुए दस आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से ताश के पत्ते व 27840 रुपये बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना धारूहेड़ा में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
ये किए गिरफ्तार: हितेश कुमार निवासी मोहल्ला पारनिया वार्ड नं 11 जिला खैरथल राजस्थान, रामभरोसे निवासी गांव खातीपुरा जिला अलवर राजस्थान, सुरेन्द्र पाल निवासी M2K सोसाइटी धारूहेड़ा, सुग्रीव निवासी गांव हिलालपुर मजीसा जिला अम्बेडकर युपी, आनन्द देव निवासी मंगलम धर्म काटा जिला फिरोजाबाद युपी, मृत्युंजय निवासी विशाल इन्कलेव राजोरी गार्डन नई दिल्ली, अनवर अली निवासी गांव बल्लामपुर बेरठी जिला प्रयागराज युपी, मानक त्यागी निवासी हेली कापटर वाली गली धारुहेडा, राजु निवासी गांव खोरी कला जिला नुंह व अभय सिंह निवासी हरिनगर को काबू किया है।
ट्यूबवेल पर खेल रहे थे जुआ: बता दे मुखबी सूचन मिली थी हरिनगर निवासी लालसिंह के ट्यूबवेल के पास कुछ लोग ताश के पत्तो से पैसे दाव पर लगाकर जुआ खेल रहे है। जिस सूचना पर तुरन्त रेडिंग पार्टी तैयार करके बताए हुए स्थान पर पहुंच कर साथी मुलाजमान की मदद से आरोपियों को काबू कर लिया हे। Haryana News
पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से ताश के पत्ते व 27840 रुपये बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना धारूहेड़ा में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।