धारूहेड़ा: पुलिस ने खिजूरी के पास एक बॉडी मेकर गैराज से कर्मचारियों के मोबाइल फोन व नकदी चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गांव आशियाकी टप्पा निवासी गौरव के रूप में हुई है। Haryana crime
गांव मुरादपुरी निवासी बलजीत ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसने खिजूरी के पास एक मोटर बॉडी गैराज की हुई है। उसके पास गैराज में यूपी के जिला देवरिया के गांव बुडैन निवासी ओमप्रकाश और एमपी के जिला सागर के गांव संजरा निवासी देवेंद्र काम करते हैं। Haryana crime
11अक्टूबर की रात को एक युवक उनके गैराज में दीवार फांदकर घुस गया। वह ओमप्रकाश का मोबाइल फोन व 5400 रुपये तथा देवेंद्र का मोबाइल फोन चोरी करके ले गया है। जिस पर पुलिस ने थाना धारूहेड़ा में चोरी का मामला दर्ज करके मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले में संलिप्त एक आरोपी गांव आशियाकी टप्पा निवासी गौरव को गिरफ्तार कर लिया है। Haryana crime
सात मोबाइल बरामद: पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अलग अलग जगहो से चोरी किए हुए सात मोबाईल फोन व 5400 रुपये की नकदी बरामद की है।

















