Rewari News: थाना खोल पुलिस ने अवैध धारदार चाकू रखने के आरोप में गांव मंदोला निवासी पवन को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, 11 अगस्त को सूचना मिली थी कि मंदोला नहर के पास एक युवक धारदार हथियार के साथ मौजूद है और किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर दबिश दी और आरोपी को मौके पर काबू कर लिया। Rewari Illegal Weapon Case 2025
तलाशी के दौरान आरोपी पवन के पास से एक अवैध धारदार चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने उसके खिलाफ थाना खोल में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, ताकि उससे हथियार रखने के उद्देश्य और संभावित आपराधिक गतिविधियों के बारे में पूछताछ की जा सके।Rewari News















