
Rewari News: धारूह़ेड़ा कस्बे गांव खरखडा चोर बीती रात को 12 किसानों के खेतो से हजारों मीटर केबले व फव्वारा चोरी कर ले गए है। जबकि चार माह पहले इसी गांव से 17 किसानों के खेतो सेे केबल व फव्वारे चोरी हुए थे।
थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में खरखडा के रहने वाले किसान शेर सिंह ने बताया कि चोर उसके खेत से 25 मीटर केबल, कर्ण सिंह खेत से 4 मीटर केबल व 10 फव्वारा नोजल, करतार के खेत से 8 मीटर केबल, सूबे सिंह के खेत से 12 मीटर केबल, विरेद्र के खेत से 10 मीटर केबल, पम्मी जेन के खेत से 13 मीटर केबल चोरी कर ले गए
इसी रात चोर मामराज के खेत से 14 मीटर केबल, राकेश के खेत से 16 मीटर, कुलदीप के खेत से 150 मीटर केबल व 10 फव्वारा नोजल, पृथ्वी के खेत से 10 मीटर केबल, विनोद के खेत से 14 मीटर केबल, नरेंद के खेत से 10 फव्वारा नोजल चोरी कर ले गए। थाना धारूहेड़ा पुलिस ने चोरी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैै।