मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari News: कोसली में CIA की कस्टडी से Wanted Criminal चकमा देकर फरार, मची अफरा तफरी

On: February 15, 2024 5:46 PM
Follow Us:

भोडंसी जेल से लाकर लिया गया था रिमांड पर, पेश करने के लिए लाए थे, चकमा देकर फरार

Rewari News : एक बार फिर रेवाडी पुलिस की बडी लापरवाही सामने आई। गुरूग्राम की भोंडसी जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाया Wanted Criminal  CIA की कस्टडी से फरार हो गया। वांछित के फरार होने से पुलिस में अफरा तफरी मची हुई है। जगह जगह नाकांबदी की, लेकिन उसे पकडने में सफलता नहीं मिली है।

KOSLI

पुलिस के अनुसार भोंडसी जेल में बंद राजस्थान के खैरथल निवासी मोहन भाट को Wanted Criminal  कोसली पुलिस स्टेशन में वर्ष 2023 में दर्ज मुकदमा नंबर 197 में वांछित मानते हुए सीआईए-3 ने उसे प्रोडक्शन वारंट पर लिया था।

यह भी पढ़ें  Bihar Election 2025: मोकामा से JDU प्रत्याशी जेल से लड़ेंगे चुनाव, जानिए प्रचार का जिम्मा किसने लिया

उसे कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया गया था। इसी मामले में सह आरोपी बल्लूवाड़ा निवासी अमित सोनी को भी सीआईआई ने गिरफ्तार किया था। मोहन भाट को अलग कमरे में बैठाने के बाद उसकी निगरानी के लिए होमगार्ड इंद्रजीत को लगाया था।

ADR ने जारी की राजनीतिक दलों की Donation Reports, जानिए किसको क्या मिला ?

अमित सोनी से दूसरे कमरे में गहनता से पूछताछ की जा रही थी। उससे पूछताछ के बाद जब सीआईए स्टाफ मोहन के कमरे की ओर गया, तो मोहन कमरे से गायब था।

यह भी पढ़ें  Shivpuran Mahakatha के समापन पर पूर्णाहूति के साथ किया हवन

गार्ड को आई झपकी, कैदी फरार

होमगार्ड ने बताया कि उसे नींद आ गई थी, जिस कारण मोहन वहां से फरार हो गया। इसके बाद सीआईए स्टाफ के पसीने छूट गए। टीम जगह जगह दबिश देती रही है। लेकिन उसे सफलात नहीं मिली है।

Rewari: CM Manohar lal पहुंचेंगे Rewari , AIIMS शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों का लेंगे जायजा, 5 हजार जवान तैनात

मामला दर्ज कर जांच शुरू: सीआईए ने उसके खिलाफ पुलिस कस्टडी से भागने का केस दर्ज कराया गया है। जांच अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी को फिर से काबू करने के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। उसे जल्द ही काबू कर लिया जाएगा। एक टीम राजस्थान भी भेजी गई है।

यह भी पढ़ें  Haryana News: अरावली ग्रीन वॉल प्रोजेक्ट फेल? टिकली गांव में लगाए पौधे सूखने से उठे सवाल

 

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now