भोडंसी जेल से लाकर लिया गया था रिमांड पर, पेश करने के लिए लाए थे, चकमा देकर फरार
Rewari News : एक बार फिर रेवाडी पुलिस की बडी लापरवाही सामने आई। गुरूग्राम की भोंडसी जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाया Wanted Criminal CIA की कस्टडी से फरार हो गया। वांछित के फरार होने से पुलिस में अफरा तफरी मची हुई है। जगह जगह नाकांबदी की, लेकिन उसे पकडने में सफलता नहीं मिली है।
पुलिस के अनुसार भोंडसी जेल में बंद राजस्थान के खैरथल निवासी मोहन भाट को Wanted Criminal कोसली पुलिस स्टेशन में वर्ष 2023 में दर्ज मुकदमा नंबर 197 में वांछित मानते हुए सीआईए-3 ने उसे प्रोडक्शन वारंट पर लिया था।
उसे कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया गया था। इसी मामले में सह आरोपी बल्लूवाड़ा निवासी अमित सोनी को भी सीआईआई ने गिरफ्तार किया था। मोहन भाट को अलग कमरे में बैठाने के बाद उसकी निगरानी के लिए होमगार्ड इंद्रजीत को लगाया था।
ADR ने जारी की राजनीतिक दलों की Donation Reports, जानिए किसको क्या मिला ?
अमित सोनी से दूसरे कमरे में गहनता से पूछताछ की जा रही थी। उससे पूछताछ के बाद जब सीआईए स्टाफ मोहन के कमरे की ओर गया, तो मोहन कमरे से गायब था।
गार्ड को आई झपकी, कैदी फरार
होमगार्ड ने बताया कि उसे नींद आ गई थी, जिस कारण मोहन वहां से फरार हो गया। इसके बाद सीआईए स्टाफ के पसीने छूट गए। टीम जगह जगह दबिश देती रही है। लेकिन उसे सफलात नहीं मिली है।
मामला दर्ज कर जांच शुरू: सीआईए ने उसके खिलाफ पुलिस कस्टडी से भागने का केस दर्ज कराया गया है। जांच अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी को फिर से काबू करने के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। उसे जल्द ही काबू कर लिया जाएगा। एक टीम राजस्थान भी भेजी गई है।